बढ़ेगी एयर इंडिया की साख, 500 एयरबस और बोइंग विमान खरीदेगी कंपनी, अरबों डॉलर का ऐतिहासिक ऑर्डर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
बढ़ेगी एयर इंडिया की साख, 500 एयरबस और बोइंग विमान खरीदेगी कंपनी, अरबों डॉलर का ऐतिहासिक ऑर्डर
उद्योग जगत के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, एयर इंडिया ने अरबों डॉलर की एतिहासिक डील की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग की अरबों डॉलर के 500 जेट विमान खरीदने की ऐतिहासिक डील के करीब है. लाइनर्स के लिए यह बड़ी और ऐतिहासिक ऑर्डर है जो एयर इंडिया ने दिया है. हालांकि कहा गया है कि कंपनी इस डील को फाइनल करने के करीब है. रायटर्स की खबर के मुताबिक कंपनी अरबों डॉलर की ये डील कर रही है.
रायटर्स के मुताबिक, क्योंकि यह टाटा समूह के तहत एक महत्वाकांक्षी डील है, टाटा समूह एयर इंडिया का पुनरुद्धार करने वाला है जिसके तहत यह ऑर्डर दिया गया है. इस ऑर्डर में 400 से अधिक नैरो-बॉडी जेट और 100 या अधिक वाइड-बॉडी के विमान की खरीद की जा रही है, जिनमें एयरबस A350 और बोइंग 787 और 777 शामिल हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर बोलते हुए एक अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में मैमथ डील को अंतिम रूप दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |