महाराष्ट्र में शिंदे गुट के विधायकों को निर्भया फंड से Y+ सुरक्षा देने का आरोप, उद्धव बोले- शर्मनाक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
महाराष्ट्र में शिंदे गुट के विधायकों को निर्भया फंड से Y+ सुरक्षा देने का आरोप, उद्धव बोले- शर्मनाक
महाराष्ट्र की सियासत में निर्भया फंड को लेकर बड़ा आरोप लग गया है. विपक्षी दलों ने जोर देकर कहा है कि शिंदे गुट के विधायकों को निर्भया फंड से Y+ सुरक्षा दी गई है. दावा है कि जो फंड निर्भया फंड के लिए दिए गए थे, उन्हें इस काम के लिए डायवर्ट कर दिया गया. उद्धव ठाकरे ने इसे शर्मनाक तक बता दिया है.
जारी बयान में उद्धव ने कहा है कि ये काफी शर्मनाक है. हम सभी जानते हैं कि निर्भया स्क्वाड क्यों बनाया गया था. इसके जरिए हमारी मां और बहनों को सुरक्षा देने का उदेश्य था. इसके जरिए उन्हें सुरक्षा देना था, आरोपियों को पकड़ना था. अब जानकारी के लिए बता दें कि ये विवाद इसलिए ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि एक पुलिस अधिकारी ने ये दावा किया कि सरकार द्वारा निर्भया फंड के जरिए विधायकों को सुरक्षा दी गई. उस अधिकारी ने बोला था कि मुंबई पुलिस ने इस साल कुछ गाड़ियां निर्भया फंड के इस्तेमाल से खरीदी थीं. उनसे महिलाओं की सुरक्षा होनी थी. लेकिन उन गाड़ियों से अब शिंदे गुट के विधायकों को Y+ सुरक्षा दी जा रही है.
अधिकारी ने अपने बयान में इस बात की भी जानकारी दी थी कि जो भी गाड़ियां निर्भया फंड के जरिए खरीदी गई थीं, उन्हें सभी 97 पुलिस स्टेशनों में दे दिया गया था. लेकिन 47 बोलेरो का इस्तेमाल शिंदे गुट के विधायकों को सुरक्षा देने के लिए किया गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस के VIP सिक्योरिटी सेक्शन की तरफ से ये आदेश आया था और उसके बाद निर्भया फंड से खरीदी गईं गाड़ियों का इस्तेमाल Y+ सुरक्षा देने के लिए किया गया. अभी तक इस विवाद पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे या फिर राज्य सरकार की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है, लेकिन विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |