जी-20 समिट के लिए बाली पहुंचे PM मोदी, कल से बैठकों का दौर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
जी-20 समिट के लिए बाली पहुंचे PM मोदी, कल से बैठकों का दौर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार को इंडोनेशिया के बाली शहर पहुंचे हुए हैं. इस शिखर सम्मेलन में भारत, चीन और अमेरिका समेत अन्य कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं. इस दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष और इसके प्रभावों समेत वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श होने की उम्मीद है.
इस सम्मेलन के लिए रवाना होने से एक दिन पहले पीएम मोदी ने कहा था, मैं ग्लोबल ग्रोथ, खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों पर वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा करूंगा. मैं इस दौरान वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की उपलब्धियों और प्रतिबद्धताओं को उजागर करूंगा.
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का लगभग 45 घंटे बाली में रुकने का प्लान है. वह इस दौरान 20 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और दुनियाभर के 10 वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों को संबोधित भी करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |