झूठी गारंटियों की घंटी बजा रही कांग्रेस; जयराम बोले, विपक्ष सिर्फ बातें, हम काम करके दिखाते हैं
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
झूठी गारंटियों की घंटी बजा रही कांग्रेस; जयराम बोले, विपक्ष सिर्फ बातें, हम काम करके दिखाते हैं
इस बार के चुनाव में कांग्रेस के गले में झूठी गारंटी की घंटी बज रही है। प्रदेश की जनता पहले ही समझ चुकी है कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलकर वोट हथियाने की राजनीति करती है, जबकि भाजपा जो कहती है, उसे करके दिखाती है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू और मंडी जिला के नाचन व सराज में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू और नाचन में चुनाव प्रचार किया। वहीं, सराज विधानसभा में अपने लिए भी वोट मांगे। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ के सहारे सत्ता में आना चाहती है, लेकिन झूठ की गारंटी से सफलता नहीं मिलती। पूर्व की कांग्रेस सरकार में केंद्र से हजारों करोड़ों की मदद हिमाचल को दी गई, लेकिन उसे खर्च नहीं किया।
कारण साफ था कि उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पांच साल के कार्यकाल में गरीब के करीब रहकर काम किया। डबल इंजन की सरकार की नीतियों और योजनाओं से आज हिमाचल का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ बातें करती है, जबकि हम काम करके दिखाते हैं।
मैंने किसी बागी नेता को नहीं कहा छोटा
सीएम ने कहा कि मैंने किसी भी बागी नेता को कभी छोटा नहीं कहा है, हालांकि एक नेता ने मुझे छोटा दर्शाने की कोशिश जरूर की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के साथ राजनीति कर रही है। उन्हें ओपीएस बहाली का आश्वासन कांग्रेस दे रही है। वह सब झूठ है, क्योंकि राजस्थान में ओपीएस बहाली की अधिसूचना जारी हुए नौ माह का समय हुआ है, लेकिन अभी तक कांग्रेस सरकार उसे बहाल नहीं कर पाई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |