05/11/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

मालेगांव ब्लास्ट केस में लगातार मुकर रहे गवाह, अब 29वें शख्स ने भी बदला बयान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 

मालेगांव ब्लास्ट केस में लगातार मुकर रहे गवाह, अब 29वें शख्स ने भी बदला बयान

मुंबई के स्पेशल NIA कोर्ट में आज मालेगांव बम धमाके का एक और गवाह होस्टाइल हो गया. इसको मिलाकर अब तक कुल 29 गवाह इस मामले में कोर्ट के सामने अपने पहले के दिए बयान से मुकर गए हैं. इस मामले में अब महज 105 गवाह बचे हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 7 नवम्बर को होनी है. जो गवाह मुकरा है वो एक आर्मी का रिटायर जवान है.

ATS मालेगांव ब्लास्ट 2008 मामले की जांच शुरू में कर रही थी, तभी से गवाही दर्ज की जा रही थी. मामले में अब तक 220 गवाहों के बयान अदालत में दर्ज किए गए हैं. अभी और 105 गवाह बचे हैं. अगस्त के महीने में 25वां गवाह मुकर गया था.

29 सितंबर 2008 की रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर मालेगांव में शकील गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के ठीक सामने एक बम धमाका हुआ था. यह धमाका मोटरसाइकिल में हुआ था. इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 101 लोग घायल हुए थे. धमाके के बाद 30 सितंबर 2008 को मालेगांव के आजाद नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था.

चूंकि ये मामला आतंक से जुड़ा हुआ था, इसलिए महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद महाराष्ट्र ATS ने इस मामले की जांच अपने पास ली और 21 अक्टूबर 2008 को एफआईआर में UAPA और मकोका की धारा लगाई गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!