जेल में बंद सुकेश ने फिर लगाया आरोप- मैं ठग तो केजरीवाल महाठग, राज्यसभा सीट के बदले मुझसे 50 करोड़ लिए, आप करवा लें जांच
मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया के नाम एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उसने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 3 पन्नों की चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है- मैं अगर ठग हूं तो केजरीवाल महाठग हैं. उन्होंने राज्यसभा सीट के बदले मुझसे 50 करोड़ रुपए मांगे थे, जो मैंने दिए. उनके मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व DG मुझे जेल में धमका रहे हैं.
सुकेश ने लेटर में लिखा- 2016 में एक डिनर पार्टी में अरविंद केजरीवाल भी आए थे. उनके निर्देश पर मैंने कैलाश गहलोत को असोला के एक फॉर्म हाउस पर जाकर 50 करोड़ रुपए दिए थे. बता दें कि कैलाश फिलहाल केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री हैं. सुकेश ने कहा है कि जो भी जानकारी दी गई है, वह सच है और इसकी जांच कराई जा सकती है.
सुकेश ने अपने वकील के नाम एक अन्य पत्र में लिखा- 1 नवंबर को मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा था. इसमें बताया था कि जेल में सुख-सुविधा उपलब्ध कराने के बदले में केजरीवाल सरकार के जेल में बंद मंत्री सत्येद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए हैं. उपराज्यपाल से यह शिकायत करने के बाद सत्येंद्र जैन और जेल के तत्कालीन डीजी उसे (सुकेश को) धमका रहे हैं. लेटर की पुष्टि सुकेश के वकील ने मीडिया से की है।