भारतीय सीमा में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों की फायरिंग के बाद लौटा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
भारतीय सीमा में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों की फायरिंग के बाद लौटा
पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ की चौकी जगदीश के नजदीक सीमांत गांव हबीब वाला व गंदू किलचा के ऊपर पाक ड्रोन काफी देर तक मंडराता रहा। बीएसएफ ने इसे आसमान से गिराने की कोशिश की। जवानों ने तीन फायर किए मगर ऊंचाई ज्यादा होने के कारण ड्रोन बचकर पाक लौट गया। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह में कई बार ड्रोन भारतीय इलाके में देखे गए हैं। कुछ दिनों पूर्व बीओपी जगदीश के नजदीक भारी संख्या में आधुनिक हथियारों से भरा एक बैग मिला था, जो पाक ड्रोन ही फेंक कर गया था। खुफिया सूत्रों के अनुसार बीएसएफ बटालियन-136 के जवान सरहद पर लगी फेंसिंग के साथ-साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने गुरुवार रात्रि साढ़े 10 बजे आसमान में ड्रोन के मंडराने की आवाज सुनी। जवानों ने तीन फायर भी किए लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने के कारण ड्रोन पाक लौट गया। भारतीय क्षेत्र के सीमांत गांव हबीब वाला व गंदू किलचा के ऊपर पाक ड्रोन मंडराता रहा, यहां क्या फेंक गया, इसका सुराग लगाने के लिए बीएसएफ व पुलिस ने सर्च अभियान चलाया लेकिन शुक्रवार शाम तक सर्च टीम को कुछ नहीं मिला है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |