09/10/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

ग्रेटर नोएडा ,वंदे भारत ट्रेन की मोटर जाम हुई, शताब्दी से गए 1200 यात्री 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

ग्रेटर नोएडा ,वंदे भारत ट्रेन की मोटर जाम हुई, शताब्दी से गए 1200 यात्री


बुलंदशहर/ग्रेटर नोएडा, वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी बड़ी खबर है। शनिवार को दोपहर बाद दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसकी वजह से बुलंदशहर जिले के वैर रेलवे स्टेशन पर करीब 4 घंटे तक वंदे भारत ट्रेन खड़ी रही। ट्रेन में सवार 1200 यात्री घंटों परेशान रहे। बाद में दिल्ली से शताब्दी ट्रेन भेज कर यात्रियों को वाराणसी रवाना किया गया है। दिल्ली से ही वंदे भारत ट्रेन के लिए दूसरा मोटर इंजन मंगवाया गया। तब जाकर ट्रेन को वह रेलवे स्टेशन से हटाया जा सका है।

इमरजेंसी ब्रेक जाम होने से परेशानी हुई

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन शनिवार की दोपहर बाद करीब 2 बजे दादरी और खुर्जा के बीच वैर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। तकनीकी गड़बड़ी आ गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी आई। जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक मोटर जाम हो गया। ट्रेन के पायलट और असिस्टेंट स्टाफ ने सेवा रद्द कर दी और कंट्रोल रूम को जानकारी दी। करीब 4 घंटे तक ट्रेन में सवार 1200 यात्री फंसे रहे। रेलवे ने दिल्ली से शताब्दी ट्रेन भेजी। सभी यात्रियों को शताब्दी ट्रेन में सवार करके वाराणसी भेजा गया है। दिल्ली से ही दूसरा मोटर इंजन भेजकर वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक से हटाया गया है।

लगातार हादसों का शिकार हो रही है ट्रेन

आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया है। तभी से यह ट्रेन लगातार हादसों का शिकार हो रही है। पिछले दिनों एक भैंस टकराने से ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। अगले ही दिन एक गाय ट्रेन से टकरा गई थी। अब शनिवार को ट्रेन के ब्रेकिंग सिस्टम में आई तकनीकी खराबी ने फजीहत करवाई है। ट्रेन को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोग फोटो, वीडियो और कमेंट पोस्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ट्रेन में तकनीकी समस्याएं हैं। इस प्रोजेक्ट की नए सिरे से जांच की जानी चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!