अवध सूत्र पर बड़ी खबरें……..…………..
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें……..…………..
लखनऊ- शासन ने 69 डिप्टी एसपी का किया तबादला,अनिल कुमार सचान को कानपुर भेजा गया,डिप्टी एसपी साइबर क्राइम थाना कानपुर बने,कमल सिंह चौहान डिप्टी एसपी CBCIDमुख्यालय लखनऊ बनें,सुधा चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त LIU लखनऊ बनीं।
नोएडा- दो थानो पर CP आलोक सिंह की कार्रवाई,सेक्टर 63 इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार लाइन हाजिर,सेक्टर 126 SO विकास कुमार जैन लाइन हाजिर,सेक्टर 63 SHO के पैसे की लेनदेन पर एक्शन,लगातार मिल रही शिकायतों पर हुई कार्रवाई,पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर स्थानांतरित किया गया।
वाराणसी- 107 घण्टे बाद अविमुक्तेश्वरानन्द ने तोड़ा अनशन,शंकराचार्य स्वरूपानंद के आदेश के बाद तोड़ा अनशन,कहा न्यायिक प्रक्रिया से लड़ेंगे लड़ाई- अविमुक्तेश्वरानन्द,आज कोर्ट में याचिका पर आ सकता है फैसला,कल जिला जज ने फैसला रखा था सुरक्षित।
कानपुर- कानपुर हिंसा और बवाल का मामला,कानपुर पुलिस की टीम पहुंची पेंचबाग,बेकनगंज,पेंचबाग में सुबूतों को इकठ्ठा करने का काम जारी,फॉरेंसिक टीम को लेकर हिंसाग्रस्त क्षेत्र में पहुंची पुलिस,सुबह से ही शुरु हुई सुबूतों को इकठ्ठा करने की कवायद,फॉरेंसिक टीम ने पत्थर और गुम्मे को इकठ्ठा किया,दीवालों पर मौजूद पत्थर के निशानों के खींचे फोटो।
कानपुर- कानपुर हिंसा और बवाल का मामला,मुख्य साजिशकर्ता को विदेश से फंडिंग की आशंका,हयात जफर हाशमी को विदेशी फंडिंग की आशंका,मामले में विदेशी फंडिंग के मिले पुख्ता साक्ष्य-सूत्र,बैंकों से संबंधित खातों से लिया जा रहा ब्यौरा,विदेशी फंडिंग को लेकर की जा रही है पड़ताल।
बरेली- रिश्तेदारों ने युवती से जबरन कराया देह व्यापार,2 मामाओं ने युवती के साथ मुंबई में किया रेप,विरोध करने पर पीड़ित युवती की करते थे पिटाई,पीड़िता की तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा,आरोपी रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,सुभाषनगर थाने में दर्ज की गई एफआईआर।
हापुड़- विदेशी महिला का हत्यारा हुआ गिरफ्तार,विदेशी महिला की गला दबाकर की थी हत्या,विदेशी महिला की गला घोंटकर की थी हत्या,20 दिन पूर्व झाड़ियों में मिला था महिला का शव,नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी।
प्रतापगढ़- किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म,प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने किया दुष्कर्म,वीडियो वायरल करने की देता था धमकी,एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा,5 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,जेठवारा थाना के डेरवा इलाके का मामला।
गाजियाबाद- बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज,संगठन मंत्री सुनील बंसल बैठक को करेंगे संबोधित, प्रदेश उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद रहेंगी मौजूद।
कुशीनगर- महिला पर पट्टीदारों ने चढ़ाया ट्रैक्टर,ट्रैक्टर के नीचे दबने से महिला की मौत,ट्रैक्टर से दबाने का वीडियो वायरल,जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने चढ़ाया ट्रैक्टर,नेबुआ नौरंगिया थाने के मठिया आलम की घटना।
लखीमपुर- एम्बुलेंस कर्मी केस बढाने के लिए कर रहे फर्जीवाड़ा,एम्बुलेंस डाटा सत्यापन में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया,एक दिन में एक महिला की दो बार डिलीवरी,देरी होने पर भी एम्बुलेंस ने मौके पर जाना दर्ज किया।
रायबरेली- रायबरेली में एम्स हॉस्पिटल का हाल बेहाल,इलाज में मरीजों को हो रही परेशानी,रात से पर्चा बनवाने के लिए लगती है लाइने,सुबह 8.30 के बाद खुलता है हॉस्पिटल,मरीजों ने सरकार से लगाई गुहार।
मेरठ- मीट माफिया हाजी याकूब की नहीं होगी कुर्की,कोर्ट ने पुलिस की कुर्की याचिका निरस्त की,याकूब ने HC में दी अग्रिम जमानत की अर्जी,अवैध फैक्ट्री में मिला था गोश्त का धंधा।
बुलंदशहर- अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया,अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
सम्भल- लेंटर के मलबे में दबने से 6 लोग घायल,घायलों में 4 मासूम बच्चे भी शामिल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,बहजोई कोतवाली के मऊकठेर का मामला।
मुरादाबाद- जंगल में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप,8 दिन पुराना बताया जा रहा शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मूंढापांडे थाने के जगतपुर रामराय का मामला।
बरेली- नर्सिंग की छात्रा से होटल में दुष्कर्म,छात्रा को अस्पताल में किया भर्ती,हालत बिगड़ने आरोपी ने किया भर्ती,आरोपी युवक मौके से हुआ फरार,बारादरी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।
बरेली- ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,आंवला थाने के मानोना गांव की घटना।
दिल्ली- देश में कोरोना के 5,233 नए मामले मिले,कोरोना पीड़ित 3,345 लोग हुए स्वस्थ,24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की हुई मौत,देश में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 4,31,90,282 हुई,कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 28,857 हुई,देश में कोरोना से अबतक कुल 4,26,36,710 ठीक हुए,देश में कोरोना से अब तक कुल 5,24,715 मौत हुई।
दिल्ली- 2009 के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामला,MP- MLA कोर्ट ने लालू प्रसाद पर जुर्माना लगाया,पलामू में विशेष MP- MLA कोर्ट ने लगाया जुर्माना,कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को मामले में माना दोषी,कोर्ट ने 6 हजार रुपये का लगाया जुर्माना,कोर्ट ने जुर्माना लगाने के बाद केस को खत्म किया,झारखंड के पलामू कोर्ट में पेश हुए लालू प्रसाद यादव।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |