लखनऊ जियामऊ में ढोल नगाड़ों के साथ बाल पंचायत का चुनाव कराया गया

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
लखनऊ जियामऊ में ढोल नगाड़ों के साथ बाल पंचायत का चुनाव कराया गया
लखनऊ में ढोल नगाड़ों के साथ अपने समर्थकों के साथ वोट मांगते बच्चे जब जियामाऊ गांव की गलियों में घरों में पहुंचे तो लोग हैरत में पड़ गए। नेताओं की तरह हाथ जोड़े, तिलक लगाए, गले में फूलों की माला पहने प्रत्याशी बाल मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए निकले तो माजरा समझ न आया कि गांव में यह हुआ क्या है, लेकिन कुछ देर बाद जब स्कूल में वोट देने केलिए बाल मतदाताओं की लंबी लाइन लगी तो गांव वाले भी समझ गए कि उनके गांव में बाल पंचायत के प्रधान का चुनाव हो रहा है।
शनिवार 14 मई को जियामऊ गांव का नजारा ऐसा ही रहा जो लोगों में कौतूहल जगाता रहा। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, द्वारा एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से बाल मित्र ग्राम के निर्माण की प्रक्रिया में शनिवार को जियामऊ में बाल पंचायत का चुनाव कराया गया। अपने आई कार्ड के साथ बच्चों ने कतार में लगकर मतपत्रों के जरिए वोट डाले।बाल पंचायत चुनाव में 120 वोट पड़े, जिसमें 25 वोट पाकर खुशी बाल प्रधान चुन्नी गई। 23 वोट पाकर अंजलि सचिव और 24 वोट पाकर पप्पू बाल उप प्रधान चुने गए। बाकी सभी बाल पंचायत सदस्य के रूप में चुने गए।
जीतने के बाद बाल प्रधान खुशी ने कहा कि जो बच्चे स्कूल नहीं जाते,वह अपनी पंचायत के साथ उन्हें स्कूल भेजेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जियामऊ उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचर्या पूनम त्रिपाठी जी और शिक्षिका ज्योति जी और नदीम जी,सुमन जी , शिवांगिनी,और आशा बहु पिंकी जी और यशोदा पाल जी कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन से सुमन सिंह और मनोज जोशी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |