अवैध कब्जेदारो पर बुलडोजर नीति के तहत लिस्ट का अंतिम रूप दिया जा रहा,सचिव सरवर अली

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेश के भू माफियाओं वक्फ खोरों पर लगाम लगाने के लिए गठित किए गए यूपी शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ ने बाराबंकी लखनऊ के वक्फ अमजद अली खान राजि 1480 की नई 19 सदस्यो कीबी जंबो कमेटी में वरिष्ट पत्रकार हाजी सरवर अली करबलाई को मुंताजिम मुतावल्ली सचिव  नियुक्त किया है,सरकार के अधीन बोर्ड के इस फैसले से भू माफियाओं और वक्फ खोरों के में हड़कंप मच गया है।

मालूम हो वक्फ अमजद अली खान 1912 में गठित हुआ था जिसकी बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक करोड़ों की संपत्ति है,जिस काफी जमीन पर अवैध रूप से लोगो ने कब्जा कर दुकान और आलीशान मकान बनवा लिए है,जिसमे शिक्मी किरायदार रखकर बड़ी रकम वसूली जा रही है,1995 में वक्फ एक्ट में संशोधन होने  के बाद भाजपा की मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सरकार में वक्फ बोर्ड का गठन हुआ था,जिसके बाद कमेटी बनने का सिलसिला शुरू हुआ।

जिले में जिलाधिकारी वक्फ सर्वेक्षण आयुक्त/अध्यक्ष वक्फ टास्क फोर्स,पुलिस अधीक्षक सह अध्यक्ष वक्फ टास्क फोर्स, उप जिलाधिकारी / वक्फ सर्वेक्षण आयुक्त, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहायक वक्फ सर्वेक्षण आयुक्त होते है,जो जिले की वक्फ संपत्ति को बचाने के लिए हर वक्त तत्पर रहते,एक्ट के मुताबिक बोर्ड मुंताजिम मुतवल्ली/कमेटी की उसी कम्युनिटी से नियुक्त करता है मालूम हो इस कमेटी के गठन के लिए शिया धर्म गुरुओ,समाज सुधारक, बुद्धजीवियों और वकीलों के मशविरे के बाद हुए इस्तेखारे के उपरांत ये सूची सेव वक्फ इंडिया के तहजीब असकरी द्वारा शिया वक्फ बोर्ड को भेजी गई थी हाजी सरवर अली करबलाई का कहना है की तेज तर्रार ईमानदार शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी के भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी साहब के वक्फ बचाओ आंदोलन की तहरीक के पैगाम के तहत वकफखोरो दलालों से वक्फ संपत्ति को बचाने के तहत अवैध निर्माण  रोकने,शिक्मी किरायदारों से सीधे कमेटी एग्रीमेंट कर किरायदार बनाएगी,लखनऊ में रस्सी बटान ,बाराबंकी में बेगमगंज चांद तारा बिल्डिंग से लेकर रसूल पुर तिराहे तक और कोतवाली के सामने कोने से अयोध्या गुरुद्वारा रोड के सामने और लाजपतनगर मोहल्ला में है,इस औकाफ की जमीन पर दुकान और बने आवास के लोग कमेटी से राबता कर अपना पुराना किराया जमा कर रसीद ले ले,प्रदेश सरकार के भू माफियाओं के लिए कड़े निर्देशों के तहत अवैध निर्माण,अवैध कब्जेदारो पर बुलडोजर नीति के तहत लिस्ट का अंतिम रूप दिया जा रहा है,जिसको जल्द ही शासन प्रशासन के साथ वक्फ बोर्ड को निर्गत किया जाएगा, सरवर रिजवी ने सभी से अपील की है किसी दलाल को और पुराने कमेटी के लोगो को कोई भी किराया ना दे और उनके झांसे में मत आए,इस संबंध में तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें 93898 78300,कमेटी के कार्यालय बेगमगंज में इमामबाड़ा तकैय्या बेगम पर और जिला प्रशासन और शिया वक्फ बोर्ड को सूचित करे।