IND vs SL 2nd Test Day 3: टी20 के बाद टेस्ट में भी क्लीन स्वीप, श्रीलंका को दूसरे मैच में 238 रन से हराया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
IND vs SL 2nd Test Day 3: टी20 के बाद टेस्ट में भी क्लीन स्वीप, श्रीलंका को दूसरे मैच में 238 रन से हराया
IND vs SL 2nd Test Day 3: भारत की घरेलू मैदान पर लगातार 15वीं सीरीज जीत
IND vs SL 2nd Test Day 3: भारत ने दूसरे टेस्ट में भी श्रीलंका को हरा दिया है। टीम इंडिया ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium, Bangalore) में खेले गए इस मैच में 238 रन के बड़े अंतर से शानदार जीत हासिल की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 के बाद टेस्ट में भी क्लीन स्वीप किया।
श्रीलंका को जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य मिला था। पहली पारी में 109 रन पर सिमटने वाली श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 208 रन ही बना पाई। इसके साथ ही भारत ने घरेलू मैदान पर यह लगातार 15वीं सीरीज जीती है। इससे पहले टीम इंडिया ने घर में आखिरी बार दिसंबर 2012 में एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गंवाई थी।
भारत की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 8वें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरी पारी में तीन शिकार किए। अक्षर पटेल ने दो विकेट झटके और रविंद्र जडेजा को एक सफलता मिली।
दूसरे दिन के अंत तक मेहमान टीम ने 1 विकेट खोकर 28 रन बनाए थे। पहले ओवर में ही लहिरु थिरिमाने बिना खाता खोले आउट हो गए थे और जसप्रीत बुमराह ने उनका विकेट हासिल किया था। दूसरे दिन स्टम्प्स तक कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन शुरू के आधे घंटे में ही श्रीलंका के 4 विकेट लेकर पूरी टीम को पहली पारी में 109 रन पर समेट दिया था। भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की लीड मिली थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 303 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इस तरह भारत की कुल बढ़त 446 रन की हो गई थी।
दूसरी पारी में भी भारत के लिए श्रेयस अय्यर 67 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। अय्यर के अलावा ऋषभ पंत ने भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में भी लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन विकेट झटके। वहीं, प्रवीण जयविक्रमा सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने में सफल रहे थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |