05/02/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

दु:खद: पुलिस की पीवीआर पर टैंकर पलटा, 3 सिपाहियों की मौत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

दु:खद: पुलिस की पीवीआर पर टैंकर पलटा, 3 सिपाहियों की मौत

 

 

 

 

 

 

कांस्टेबल शशिकला (फाइल फोटो) 👆

एक गंभीर घायल, मृतकों में दो महिला कांस्टेबल: मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया

सिपाही रीता कुशवाहा (फाइल फोटो)👆

उन्नाव के सफीपुर में देर रात हुआ हादसा

चालक/कांस्टेबल कृष्णेंद्र (फाइल फोटो)

लखनऊ/उन्नाव। राजधानी से सटे जिला उन्नाव में शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। एक पुलिस कर्मी के घायल होने की खबर है। मृतकों में दो महिला सिपाही शामिल हैं। इस हादसे से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

जानकारी के मुताबिक सड़क किनारे खड़ी पुलिस की पीवीआर गाड़ी पर ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से पीवीआर में मौजूद सभी सिपाही दब गए।हादसे में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हादसा सफीपुर कोतवाली के महदी खेड़ा पुलिया के पास हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद उन्नाव में हुए इस सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होने मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही जिला प्रशासन को हर संभव मदद किए जाने व दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए।

हादसा उस समय हुआ, जब एक टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। बताया जा रहा है कि उन्नाव हरदोई मार्ग पर पुलिस की गाड़ी जा रही थी, पीछे से एक टैंकर भी आ रहा था। इसी दौरान सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में महदीखेड़ा पुलिया के पास टैंकर ने पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। अचानकर संकरी पुलिया आ गई और टैंकर चालक ने ब्रेक लगा दिया, जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। पीछे से आ रहा एक बाइक सवार भी टैंकर से भिड़ गया। टैंकर दूध लेकर जा रहा था।

हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होने टैंकर को हटाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य वाहनों की मदद से टैंकर को हटाकर चारों पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। हादसे में महिला सिपाही रीता कुशवाह, शशिकला और चालक कृष्णेंद्र की मौत हो गई। घायल सिपाही आनंद को नजदीकी अस्पताल में भेजा, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है, गाड़ी नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।हादसे के चलते देर रात तक उन्नाव-हरदोई मार्ग बंद रहा, जिससे यातायात बाधित रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!