नही रहे NDTV के दिग्गज पत्रकार कमाल खान, हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
लखनऊ, एनडीटीवी ( NDTV) के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान नहीं रहे। खबर है कि कमाल खान का हृदय गति रुकने से लखनऊ में निधन हो गया। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके चाहनेवाले शोक में डूबे हुए हैं। वरिष्ठ पत्रकार को अपने-अपने तरीके से लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने कमाल खान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, आज सुबह रिपोर्ट करने के लिए बहुत दुखद समाचार। लखनऊ से एनडीटीवी के बेहतरीन रिपोर्टर और प्रिय मित्र कमाल खान का आज सुबह निधन हो गया। मैं आपको बहुत याद करूंगा मेरे दोस्त और हमारी लंबी चैट को भी। ढेर सारी यादें! ओम शांति!
पत्रकार गुलाम जीलानी ने कमाल खान की एक ताजा रिपोर्ट की क्लिप को साझा करते हुए लिखा, यकीन नहीं होता कमाल खान नहीं रहे। लखनऊ से उनका नवीनतम। शांति से आराम करो सर। आपको याद किया जाएगा।
कमाल खान एनडीटीवी के लखनऊ क्षेत्र के स्थानीय संपादक के पद पर तकरीबन 27 साल से काम कर रहे थे. उनकी विशेष रिपोर्टिंग और खबरों को प्रस्तुत करने के अंदाज ने उन्हें सभी के बीच लोकप्रिय बना दिया था. उनकी पत्नी रुचि कुमार ने बताया कि उन्हें हृदय संबंधी कोई परेशानी नहीं थी लेकिन अचानक उन्हें हार्टअटैक आया और हम उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
उनकी मौत की जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया. वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया. इसके साथ ही कांग्रेस व अन्य राजनीतिक पार्टियों के मुखियाओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी पत्नी रुचि कुमार को ढांढस भरे संदेश भेजे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |