भाजपा- निषाद की संयुक्त रैली में शाह ने नहीं किया आरक्षण का ऐलान , अब संयज निषाद ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
भाजपा- निषाद की संयुक्त रैली में शाह ने नहीं किया आरक्षण का ऐलान अब संयज निषाद ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
लखनऊ, 18 दिसंबर: राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में शुक्रवार 17 दिसंबर को बीजेपी और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली हुई। इस रैली को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबंधित किया है।
इस रैली में निषाद समाज के लिए आरक्षण की घोषणा होनी, जिसके लिए हजारों की संख्या में निषाद समाज के लोग पहुंचे थे। रैली में आरक्षा को लेकर कोई ऐलान नहीं होने से निषाद समाज के लोग काफी निराश नजर आए। तो वहीं, अब संयज निषाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
भाजपा- निषाद की संयुक्त रैली
संजय निषाद की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ को लिख पत्र में उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही कहा है कि अगर निषाद समाजा की वोट चाहिए तो निषाद समाज के लोगों को ख्याल रखना होगा। संजय निषाद ने कहा, ‘मेरे कार्यकर्ता मुझपर भरोसा करके रैली में आए। मंच पर मैंने कहा भी कहा था कि बीजेपी हमारे मुद्दों की वकालत करती आई है। बीजेपी आज मालिक है। अमित शाह को आज कुछ न कुछ कहना चाहिए था।
एबीवी न्यूज़ की खबर के मुताबिक, संजय निषाद ने सीएम योगी लिखे पत्र में आगे कहा, ‘साल 2022 में बीजेपी को सरकार बनानी है तो निषादों के युवाओं का ख्याल रखना होगा। अमित शाह जब बोल रहे थे तो हमारे लोग हाथ हिला रहे थे कि आरक्षण नहीं तो वोट नहीं, लेकिन हमने मना किया। कुछ लोगों ने बीजेपी के साथ रहने के लिए मना किया। 160 सीटों पर निषाद जगे हुए हैं, लेकिन हमारा प्रभाव 400 सीटों पर है। मैं बीजेपी के साथ हूं।
बता दें, शाह की रैली में आरक्षण को लेकर कोई ठोस ऐलान न होने से निषाद समाज के लोगों में भी गुस्सा देखने को मिला। निषाद पार्टी के समर्थक भाजपा को वोट न देने की बात कहते दिखाई दिए। हालांकि, संजय निषाद ने सीएम योगी को लिए अपने पत्र में कहा है कि अगर भाजपा को निषाद समाज का वोट चाहिए, उन्हें इस समाज के लोगों का ख्याल भी रखना होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |