Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

बाराबंकी पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री करवाने वाले दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

बाराबंकी पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री करवाने वाले दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

दिनांक-26.11.2021 को थाना सफदरगंज पर वादी जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 परमेश्वर निवासी उधौली परगना प्रतापगंज तहसील नवाबगंज थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी द्वारा तहरीर दी गयी कि वादी के सम्पूर्ण कृषि भूमि का कूट रचित बैनामा दस लाख (विक्रय मूल) अंकित करते हुए क्रेता सुभाषचंद्र पुत्र गुरई निवासी ग्राम सोहराबाद मजरा पल्हरी परगना प्रतापगंज तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी व गवाह के रूप में 1. अमरजीत वर्मा पुत्र राम दुलारे निवासी ग्राम इंधौलिया परगना प्रतापगंज तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी 2. इकरामुल हक पुत्र शमशुल निवासी प्यारेपुर सरैया परगना प्रतापगंज तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी द्वारा षड्यंत्र रचकर दिनांक 29.07.2020 को उपनिबन्धक सदर बाराबंकी में करा लिया गया है । जब वादी को गांव के लोगों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई तो बैनामा की नकल निकलवायी गई जिसमें भुगतान चेक के माध्यम से कई टुकड़ों में पूर्व में प्राप्त करने की बात अंकित की गई है जबकि अंकित संपूर्ण भूगतान पूर्णतया फर्जी है। क्रेता सुभाष चंद्र, अमरजीत बर्मा व इकरामुल हक तथा एक अज्ञात व्यक्ति (विक्रेता) ने धोखाधड़ी करके कूट रचित दस्तावेज तैयार करके अपना आधार कार्ड व मोबाइल नं0 लगाते हुए वादी की बेशकीमती जमीन का बैनामा करा लिया गया है। उक्त की जानकारी होने पर बैनामा के संबंध में उक्त तीनों लोगों से पूछा गया तो प्रार्थी को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि हम लोग मो0 रईश (ब्लाक प्रमुख) निवासी पल्हरी, ग्राम सफदरगंज बाराबंकी के आदमी हैं उन्हीं के कहने पर यह सब काम किया है। अब तुम को जमीन नहीं मिलेगी और अगर कानूनी कार्यवाही करने की कोशिश करोगे तो किसी दिन तुम्हारी लाश पड़ी मिलेगी। जिसके बाद वादी द्वारा मो0 रईस से मुलाकात की गयी तो उनके द्वारा गाली गलौच करते हुए जान माल की धमकी देते हुए भगा दिया गया । इन लोगों ने कुछ दिन पूर्व ही गांव की एक महिला सूका उर्फ चंद्रावती की भी सारी जमीन का बैनामा किसी अन्य महिला को खड़ा करके व कूट रचित कागजात बनवाकर करवा लिया था जिसके सम्बन्द में थाना सफदरगंज पर मुकदमा पंजीकृत है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0-332/2021 धारा 419/420/467/468/471/504/506/34 भादवि व 3(1)द, ध व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट बनाम सुभाषचन्द्र आदि 05 नफर पंजीकृत किया गया।

कूटरचित दस्तावेजों, इलेक्ट्रानिक व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक-08.12.2021 को क्षेत्राधिकारी सदर व थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण *1. मो0 रईश पुत्र स्व0 नूर मोहम्मद निवासी पल्हरी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी 2. राधेश्याम पुत्र स्व0 मैकूलाल विश्वकर्मा निवासी तुलसीपुर मजरे उधौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी* को गिरफ्तार किया गया। अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई हैं। विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Advertisement Box

आज का राशिफल

वोट करें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp