UP: दो मासूम बच्चों सहित पिता ने खुद को लगाई आग, तीनों की मौत से मचा हड़कंप
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
UP: दो मासूम बच्चों सहित पिता ने खुद को लगाई आग, तीनों की मौत से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र के छपिया सरया गांव में बुधवार दोपहर एक शख्स ने अपने दो बच्चों के साथ कमरा बंद कर आग लगा ली। आग में झुलसने से तीनों की मौत हो गई है। दोनो बच्चो की उम्र पांच और सात साल है। दो मासूम बच्चों सहित एक साथ तीन लोगों की मौत की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रह क्लेश के चलते पति-पत्नी के बीच विवाद था जिस कारण पत्नी कुछ दिन पहली ही मायके चली गई थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार, गीडा थाना क्षेत्र के सरया निवासी मदन लाल कन्नौजिया (36 वर्ष) पुत्र लालचंद कन्नौजिया बुधवार को दोपहर एक बजे के आसपास घर के अंदर अपनी सात साल की बेटी अन्नपूर्णा व पांच साल के बेटे शेषनाथ को कमरे में बुलाया और अंदर से दरवाजा बंद कर एलपीजी सिलेंडर की गैस खोलकर आग लगा ली। घर से धुआं निकलता देख परिवार के अन्य लोगों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक तीनों की सांसें थम गई थीं।
मृतक के भाई मोहन कन्नौजिया ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद गीडा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मदन पांच साल से मानसिक अवसाद में था। उसका इलाज डॉक्टर बेरी के यहां कई साल से चल रहा है। कुछ दिन पहले ही पत्नी से अनबन हो गई थी। उसने उसे भी मारपीट कर भगा दिया था। पूरे परिवार में कमाने वाला एक छोटा भाई है जो गीडा की फैक्टरी में काम करता है।
बताया गया कि बुधवार को मदन ने घर का दरवाजा बंद कर कमरे में रखे सिलेंडर का पाइप काटकर आग लगा ली। जिस कारण तीनों बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही मौत हो गई। आग लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |