तीन वर्षों से फरार चल रहे इनामिया को एसीपी के नेतृत्व में पुलिस ने किया गिरफ्तार, दस हजार का था इनाम
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
तीन वर्षों से फरार चल रहे इनामिया को एसीपी के नेतृत्व में पुलिस ने किया गिरफ्तार, दस हजार का था इनाम
कैसरबाग इलाके में तीन साल पहले मॉडल शॉप में करी थी चोरी
लखनऊ। कैसरबाग पुलिस ने एक ऐसे शातिर दस हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया है जो तीन सालों से पुलिस को छका रहा था। लखनऊ पुलिस द्वारा इसके ऊपर दस हजार का इनाम भी घोषित था। एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2018 में कैंट निवासी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता की कैसरबाग स्थित मॉडल शॉप में ताला तोड़कर महंगी शराब की बोतलें व नगदी चोरी की गई थी। इस घटना में राजाजीपुर तालकटोरा निवासी मुकेश गौतम का नाम प्रकाश में आया था जो कि पहले से ही इलाके में सक्रिय शातिर था। पुलिस को इसकी तलाश थी पर यह फरार चल रहा था। जिसके बाद तत्कालीन सीनियर अफसरों द्वारा उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। सोमवार सुबह लगभग 11:50 बजे एसीपी पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में ही एसआई तौहीद अहमद, कॉन्स्टेबल अखिलेश त्रिपाठी व कौशलेंद्र नागर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |