इन BJP सांसदों से नाराज हैं पीएम मोदी, मांगी नामों की सूची

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद से गायब रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसको लेकर लिस्ट भी मांगी है। पीएम मोदी ने सोमवार को ‘अधिकरण सुधार विधेयक, 2021’ को राज्यसभा में पारित किए जाने के वक्त बीजेपी के ज्यादातर सांसदों के अनुपस्थित रहने को लेकर मंगलवार को नाराजगी जाहिर की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा संसदीय दल की बैठक में इस पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री ने उन सांसदों की सूची मंगवाई है जो कल, विधेयक के पारित होने के दौरान सदन में उपस्थित नहीं थे। राज्यसभा में सोमवार को संक्षिप्त चर्चा के बाद विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ‘अधिकरण सुधार विधेयक, 2021’ को मंजूरी दे दी गई। इस विधेयक में चलचित्र कानून, सीमा शुल्क कानून, व्यापार चिन्ह कानून सहित कई कानूनों में संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया है। विपक्ष ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव रखा और बाद में उस पर मतविभाजन की मांग की। हालांकि मतविभाजन में सदन ने 44 के मुकाबले 79 मतों से विपक्ष के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। आपको बता दें कि राज्यसभा में वर्तमान में भाजपा के कुल 94 सदस्य हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |