केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश मे 43 करोड़ से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी है कोरोना वैक्सीन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
नई दिल्ली, कोरोना महामारी0 से जंग जीतने के लिए देश मे तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चल रहा है. बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सके इसके लिए लगभग हर राज्य ने एक बड़ा लक्ष्य तय कर रखा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने 43 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर लिया है जिसमें शनिवार को लगभग 46 लाख खुराक लगाई गईं. इसने कहा कि शनिवार को 18-44 आयु समूह में 22,80,435 लोगों को पहली खुराक और 2,72,190 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”भारत की कुल टीकाकरण कवरेज 43 करोड़ (43,26,05,567) के आंकड़े को पार कर गई है।सरकार की तरफ से बताया गया कि शनिवार को 24 घंटे में पूरे देश में लगभग 46 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।
केंद्रीय रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा दौर शुरू होने के बाद से 37 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में पहली खुराक लेने वालों की कुल संख्या 13,77,91,932 और दूसरी खुराक लेने वालों की कुल संख्या 60,46,308 पहुंच गई है।
मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक तीन राज्यों-मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक कुल खुराक लगाई गई हैं. वहीं इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में इसी आयु समूह में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |