तृणमूल सांसदों ने ममता बनर्जी को चुना संसदीय दल का अध्यक्ष

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
तृणमूल सांसदों ने ममता बनर्जी को चुना संसदीय दल का अध्यक्ष
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को संसदीय दल का अध्यक्ष चुना। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी हैं। टीएमसी के राज्यसभा सासंद डेरेक ओ’ब्रायन ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने लंबे समय तक टीएमसी संसदीय दल का नेतृत्व किया है और इसे दिशा दी है।
डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा, हम केवल एक वास्तविकता को औपचारिक रूप दे रहे हैं। हमारी अध्यक्ष (ममता बनर्जी) सात बार संसद की सदस्य रही हैं। उनके पास संसदीय दल का नेतृत्व करने की क्षमता है। उनके पास अनुभव और विजन है। वह वैसे भी हमारा नेतृत्व कर रही थीं। तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि यह फैसला वैचारिक और रणनीतिक, दोनों स्तरों पर लिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |