ये क्या: सिद्धू का मूड कांग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी, AAP में आओगे तो कोई बात नहीं।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
दरअसल, कांग्रेस नेता सिद्धू ने आम आदमी पार्टी (AAP) को लेकर यह बात कह डाली कि आप उनके विजन और काम को समझती है| सिद्धू पंजाब के लिए क्या कर रहे हैं यह आप जानती है| बतादें कि सिद्धू ने इसके साथ ही एक वीडियो क्लिप भी शेयर की| जिसमें आप नेता संजय सिंह और भगवंत मान सिद्धू के बारे में तारीफ के कसीदे पढ़ते नजर आये| फिलहाल, सिद्धू के इस ट्वीट के बाद से उनके आप में जाने की चर्चा जोरों पर चल ही रही थी कि सिद्धू का एक और ट्वीट आप को लेकर आ गया| अब समझ नहीं आता है कि सिद्धू के मूड में आखिर चल क्या रहा है।
अपने ताजा ट्वीट में सिद्धू ने लिखा ‘हमारा विपक्ष मेरे और अन्य वफादार कांग्रेसियों के बारे में गा रहा है। तुम अगर आप (AAP) में आओगे तो कोई बात नहीं… तुम अगर कांग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी।’
इससे पहले वाले सिद्धू के ट्वीट की पूरी खबर यहां पढ़िए
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |