पोते ने सिलबट्टे से कूच दादी की हत्या,कर फरार

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
पिता ने पुत्र पर कराया हत्या का मुकदमा दर्ज,आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस,
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का मामला,
सरोजनीनगर ।सरोजनीनगर इलाके में एक पिता ने अपने पुत्र पर ही दादी की हत्या किए जाने का आरोप लगा स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है ।पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ दादी की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पोता अपने 75वर्षीय दादी की हत्या कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है ।
सरोजनीनगर कोतवाली प्रभारी महेन्द्र सिंह के मुताबिक बेहसा गांव निवासी चंपावती उम्र करीब 75 वर्ष अपने पुत्र संत लाल व पोते नीरज के साथ रहती थी । चंपावती के दो बेटे व दो बेटियां है ।बेटे संत लाल का पुत्र नीरज नशे का आदि है और अक्सर पैसों को लेकर झगड़ा करता रहता था ।बीती रात सोमवार को करीब दस बजे शराब के नशे में धुत होकर घर आया और अपनी दादी चंपावती से पैसौ को झगड़ा करने लगा ।पैसे न देने पर दादी से झगड़ने लगा ।तभी इसी दौरान जब चंपावती ने पैसा देने से इंकार कर दिया ।इसी बीच नीरज आग बबूला हो गया पास में पड़ा सिलबट्टा उठाकर ताबडतोड़ उनके चेहरे और सीने पर कई वार कर दिए ।जिससे चंपावती अचेत होकर वहीं मौके पर ही औंधे मुंह गिर गई। शोर सुनकर जब संत लाल अपनी मा के पास पहुंचा तो मेरा बेटा नीरज ।उन्हें धक्का मारकर मौके से फरार ही गया । जब संत लाल ने अपनी माँ को देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ी थी ।उनके नाक कान से खून निकल रहा था ।वहीं बेटे संतलाल माँ मृत अवस्था मे देख कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी।सूचना प्रसारित होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया । सरोजनी नगर पुलिस ने मृतका चंपावती के बेटे संत लाल की तहरीर पर पोते नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में लग गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |