Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

राजधानी लखनऊ में PCS अफसर की पत्नी की हत्या, भतीजे ने मारकर खुद को भी लगाई फाँसी

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

राजधानी लखनऊ में PCS अफसर की पत्नी की हत्या, भतीजे ने मारकर खुद को भी लगाई फाँसी

 राजधानी लखनऊ में PCS अफसर की पत्नी की हत्या, भतीजे ने मारकर खुद को भी लगाई फांसी

लखनऊ ब्यूरो राजा सिंह

राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां तालकटोरा इलाके में पीसीएस अफसर धनश्याम वर्मा की पत्नी अनीता वर्मा की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप सगे भतीजे 38 वर्षीय अजीत वर्मा पर लग रहा है। भतीजे का शव भी फांसी के फंदे से लटकता मिला है। बताया जा रहा है कि भतीजे ने ही हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। फिलहाल पीसीएस अफसर की पत्नी की हत्या और भतीजे के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisement Box

पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा की तैनाती प्रयागराज में निबंधन विभाग में है। तालकटोरा थाना क्षेत्र के ई ब्लॉक में पीसीएस अफसर का भतीजा अजीत वर्मा परिवार के साथ ही तकरीबन 10 सालों से रहता था। पानी के पाइप से गला दबाकर पीसीएस की पत्नी की हत्या की गई है। घटना के वक्त पीसीएस अधिकारी के दोनों बेटे घर में ही थे। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात किसी वक्त वारदात हुई है। मंगलवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का दावा है कि अजीत डिप्रेशन में था। पुलिस घटना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की पड़ताल कर रही है।

कर निबंधक घनश्याम वर्मा की पत्नी अनीता अपने दो बच्चों और भतीजे अजीत के साथ यहां ई-ब्लाक स्थित मकान में रहती थीं। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक अनीता के बड़े बेटे का नाम अलंकार है। अजीत को घनश्याम ने यहां बच्चों की देखरेख के लिए रखा हुआ था। वह इनके साथ वर्ष 2011 से रह रहा था। अनीता घर से थोड़ी दूर पर स्थित एक डांस क्लास में रोजाना जाती थीं। सोमवार की शाम वह डांस क्लास जाने की तैयारी कर रही थीं। इसी बीच उनका बेटा अलंकार अपना मोबाइल बनवाने के लिए गया था। जबकि छोटा बेटा सो रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि अजीत इस दौरान बहाने से अनीता को छत पर ले गया और उसने वहां पर उन्हें पीटा। उसके बाद बाथरूम का पाइप निकाल कर उससे अनीता का गला घोंट दिया। इसके बाद पड़ोस स्थित कमरे में खुद जाकर फांसी लगा ली।

डांस क्लास से आने का जो अनीता का समय था उस समय वह घर पर नहीं पहुंची तो बच्चे चिंता करने लगे। काफी खोजबीन की कुछ पता न चला। उन्होंने अनीता को फोन मिलाया तो वह भी स्विच आफ था। अजीत का भी मोबाइल स्विच आफ मिला। बच्चों ने पीसीएस अधिकारी घनश्याम को फोन कर जानकारी दी। मंगलवार तड़के घनश्याम घर पहुंचे। खोजबीन की तो तीसरे तल पर बाथरूम में अनीता का शव पड़ा मिला। अजीत का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एडीसीपी ने बताया कि कई बिंदुओं पर घटना की पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। परिवारीजन ने बताया कि अजीत डिप्रेशन में था। इस बात की भी जांच की जा रही है।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp