पुलिस की पिटाई करनेवाला युवक हुआ गिरफ़्तार
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
पुलिस की पिटाई करनेवाला युवक हुआ गिरफ़्तार
वसई : मुंबई के मालवणी से तुंगारेश्वर जलप्रपात जा रहे पर्यटकों ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। पर्यटकों के खिलाफ वालिव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वसई में पर्यटक प्रतिबंध के बावजूद, बड़ी संख्या में शौकिया पर्यटक समुद्र तटों और झरनों की यात्रा करते हैं। मुंबई के मालवानी से आकाश दिलपे (27), इमरान शेख (20) और सुचिता दिलपे (22) बुधवार को वसई पूर्वी तुंगरेश्वर में चिंचोटी जलप्रपात देखने वसई आए थे। इस समय तुंगारेश्वर जलप्रपात की ओर जाने वाले मार्ग को वालिव पुलिस ने बप्पा सीताराम मंदिर में बैरिकेडिंग कर दी थी।पुलिस कांस्टेबल विनोद पवार (28) ने तीनों को झरने पर रोका। विनोद को तीनों ने धक्का मारकर पीटा। उन सभी ने पत्थर मारकर कोंस्टबल को घायल करने का भी प्रयास किया। पुलिस कांस्टेबल विनोद पवार ने सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस की पिटाई का आरोप लगाते हुए वालिव पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |