Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

आज की कुछ खास खबरें आवध सूत्र अख़बार पर

Author Image
Written by

आज की कुछ खास खबरें आवध सूत्र अख़बार पर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कल राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा।

Advertisement Box

कुशीनगर – जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों का फैसला आज सुबह 11 से तीन बजे तक होगा मतदान। 3 बजे के बाद होगी वोटों की गिनती। अधिकारियों ने मतदान केंद्र का लिया जायजा। 200 मीटर परिधि का क्षेत्र रहेगा प्रतिबंधित। भाजपा से वार्ड नंबर 60 के जिला पंचायत सदस्य सावित्री जायसवाल व सपा से वार्ड संख्या 37 से जिला पंचायत सदस्य रीता यादव आमने-सामने। जिले के कुल 61 जिला पंचायत सदस्य मतदान में होंगे शामिल। कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात।

लखनऊ- यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष मतदान सुबह 11 बजे से शुरू, दोपहर में 3 बजे तक होगा मतदान, 3 बजे के बाद शुरू होगी मतगणना।

कौशांबी – जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव आज सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा मतदान। कौशांबी में जिला पंचायत सदस्य के 26 सदस्य हैं। समाजवादी पार्टी की विजमा दिवाकर। भाजपा से कल्पना सोनकर। दोनों प्रत्याशियों के बीच काटे की टक्कर। मतदान के बाद होगी वोटों की गिनती।

प्रयागराज की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी को प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। शिक्षा राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।

भारत बायोटेक ने जारी किए कोवैक्सीन के थर्ड फेज ट्रायल के रिजल्ट, डेल्टा वेरिएंट पर भी प्रभावी होने का दावा।

राम वनगमन मार्ग पर उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फ़ैसला श्रीराम जन्मभूमि से चित्रकूट तक लगाए जाएंगे रामायण काल के पौधे। रामायणकालीन वाटिका समेत 88 तरह के लगेंगे पौधे।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती का ट्वीट

1. पंजाब में बिजली के गंभीर संकट से आमजन-जीवन, उद्योग-धंधे व खेती-किसानी आदि बुरी तरह से प्रभावित, जो यह साबित करता है कि वहाँ की कांग्रेस सरकार आपसी गुटबाजी, खींचतान व टकराव आदि में उलझकर जनहित व जनकल्याण की ज़िम्मेदारी को तिलांजलि दे चुकी है, जिसका जनता को संज्ञान लेना ज़रूरी।
2. अतः पंजाब के बेहतर भविष्य व राज्य में वहाँ के लोगों की भलाई इसी में निहित है कि वे कांग्रेस पार्टी की सरकार से मुक्ति पाएं तथा आगामी विधानसभा आमचुनाव में शिरोमणि अकाली दल व बी.एस.पी. गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली लोकप्रिय सरकार बनाना सुनिश्चित करें, ऐसी मेरी सभी से गुज़ारिश।

आगरा में नाबालिग लड़की का जबरदस्ती धर्मांतरण कर शादी कराने का मामला सामने आया पुलिस अधिकारी ने बताया, “लड़की के परिवार ने FIR दर्ज़ कर कहा कि कासिम कुरैशी नाम का व्यक्ति उनकी बेटी को साथ ले गया था। अभियुक्त ने अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर लड़की से शादी की।

दिल्ली – केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने आवास से उत्तराखंड के लिए रवाना हुए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कल राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा था।

लखनऊ – काशी विश्वनाथ दरबार जाएंगे अखिलेश यादव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव दर्शन करने जाएंगे। सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। आगामी चुनावों को लेकर भी अखिलेश का दौरा। चुनावी रणनीति को लेकर नेताओं से बात करेंगे।

उत्तराखंड में रोज बदलने वाली मुख्यमंत्रियों की कुर्सियां BJP के नेतृत्व की विफलता का रोजमर्रा का उदाहरण बनता जा रहा है। इसके लिए पीएम मोदी और जे.पी.नड्डा जी जिम्मेदार हैं। ये उत्तराखंड में पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी BJP ने 3 मुख्यमंत्री बदले थे: रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस।

बिहार – सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश रूंगटा ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष महेश्वरी के खिलाफ चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में केस दर्ज कराया है।

लखनऊ – प्रदेश में नर्स और पैरामेडिकल संपर्क के 10,000 से अधिक पद खाली मानक से कई गुना अधिक कार्यभार से परेशान है स्वास्थ्य कर्मी, समस्या सुलझाने के आश्वासन पर महा निदेशक का घेराव स्थगित, एक हफ्तों में मांगों का हल न निकलने पर कर्मचारी करेंगे आंदोलन।

लखनऊ – राजधानी में बच्चा चोरों का गैंग सक्रिय 2 महीने के मासूम को उठा ले गए चोर, रात में मां के साथ छत पर सो रहा था मासूम, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस मासूम को तलाशने में जुटी, थाना इंदिरा नगर के तकरोही क्षेत्र का मामला।

प्रयागराज – हाईकोर्ट में 5 जुलाई से वर्चुअल सुनवाई की नई व्यवस्था होगी लागू सिस्को वेब एक्स इवेंट प्लेटफार्म के जरिए होगी सुनवाई, सोमवार से न्यायालय संख्या 2, 3, 34, 35 तथा 45 में सभी मामलों की होगी सुनवाई।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व बीजेपी महासचिव डी पुरंदेश्वरी को बनाया गया है बीजेपी की तरफ से पर्यवेक्षक। प्रभारी दुष्यंत गौतम व सह प्रभारी रेखा वर्मा भी जा रहे है देहरादून। दिल्ली से 9:50 की फ्लाइट में नरेंद्र सिंह तोमर ,दुष्यंत गौतम व डी पुरंदेश्वरी जा रहे है देहरादून। बीजापुर गेस्ट हाउस देहरादून में होगी बैठक। 3 बजे से होगी बैठक।

बिजनौर-सपा विधायक और जिला अध्यक्ष सहित 3 के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज, जिला पंचायत सदस्य सोनम के पति ने सपा पर अपहरण का लगाया आरोप।

देहरादून – उत्तराखंड को लेकर कांग्रेस की प्रेसवार्ता उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, सुरजेवाला मौजूद। उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव का बयान- “देवभूमि ने देश को संस्कृति का पाठ पढ़ाया। उत्तराखंड BJP की विफलता का उदाहरण बना। जनता पर मुख्यमंत्री को थोपा जा रहा। ऐसा सीएम जो विधानसभा का सदस्य नहीं। उत्तराखंड में भाजपा विफल हो गई। 800 प्रतिशत तक बेरोजगारी दर बढ़ी”।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा उत्तराखंड में BJP का हाई ड्रामा चल रहा है वह उत्तराखंड की जनता का अपमान है। उत्तराखंड 4 साल में दो भूतपूर्व CM बने और आज एक नया भूतपूर्व CM बनने के चुना जाने वाला है। भाजपा ने उत्तराखंड की किसी समस्या का समाधना नहीं किया।

लखनऊ: जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान आज लखनऊ में भाजपा और सपा में सीधा मुकाबला, सपा से विजय लक्ष्मी और भाजपा से आरती रावत, जीत के लिए 25 में 13 वोट जरूरी, कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 19 में होगा मतदान।

बाराबंकी – जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु चुनाव आज,15 ब्लाक के 58 निर्वाचित सदस्यों के बीच होगा जिले के सबसे बड़े पद का चुनाव,सपा की नेहा आनंद व BJP की राजरानी रावत के बीच टक्कर, 3 बजे तक मतदान के बाद मतगणना, आज ही जारी होगा चुनाव परिणाम, अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित है पद।

गिरफ़्त में धर्मांतरण गैंग सलाउद्दीन को लाया गया लखनऊ।न्यायिक हिरासत में भेजा गया सलाउद्दीन।ATS ने माँगी है सलाहुद्दीन की रिमांड। धर्मांतरण मामले में गुजरात ATS ने सलाउद्दीन को पकड़ा था।

उत्तर प्रदेश ने पिछले चार वर्षों के दौरान* निवेश बढ़ाने और ‘Ease of Doing Business’ को सुधारने में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि छोटे शहर और ग्रामीण इलाके भी इन उपलब्धियों के साक्षी बन रहे हैं।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

आगरा- 2 दिन से धरने पर बैठे शहीद के परिवारीजनों के पास पहुँचे जिलाधिकारी पी एन सिंह जिलाधिकारी ने बारी बारी सभी पारिवारिक सदस्यों से की बात ,धरना समाप्त करने का किया अनुरोध । करीब 2 घण्टे की वार्ता में जिलाधिकारी ने कुछ मांगो को एक दो दिन में पूरा करने का दिया आश्वासन । शहीद परिवार सभी मांगें पूरी करने की प्रशासन से लगा रहा गुहार । “माँग पूरी नही होने पर धरना नही होगा समाप्त” शहीद परिवार। वार्ता के बाद मीडिया के सवालों के उत्तर दिए बिना ही निकल गए जिलाधिकारी पी एन सिंह। पुलमावा हमले में शहीद हुए कौशल रावत का परिवार अपनी मांगों को लेकर बैठा धरने पर।

लखनऊ – मिशन रोज़गार में जुटे मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में की भर्ती आयोगों के अध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक, सीएम योगी ने भर्ती बोर्डों को दिया 74,000 पदों पर जल्द से जल्द भर्ती पूरा करने का निर्देश।

मुजफ्फरनगर:-जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान आज चुनाव के मद्देनजर जिला कलेक्ट्रेट में की गई बैरिकेडिंग पक्ष और विपक्ष दोनों दल कर रहे हैं अपनी-अपनी जीत का दावा चुनाव में केंद्रीय राज्य मंत्री व BKU अध्यक्ष की प्रतिष्ठा दांव पर भाजपा के प्रत्याशी है डॉक्टर वीरपाल निर्वाल भाकियू के प्रत्याशी है मंत्री के भाई सतेंद्र बालियान पुलिस प्रशासन चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर हुआ अलर्ट मुजफ्फरनगर जिले में 43 जिला पंचायत है सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 22 वोट मिलने पर होगी जीत।

मेरठ – प्रेम-प्रसंग के विरोध में गोली मारकर हत्या प्रेमिका के भाई ने प्रेमी की गोली मारकर की हत्या। घर बुलाकर पहले झगड़ा फिर गली में हत्या। बहन के प्रेम-प्रसंग का विरोध करता था भाई। हत्या कर आरोपी भाई मौके से फरार। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज, जांच में जुटी। थाना सदर बाजार के भूसा मंडी का मामला।

अयोध्या – जिला पंचायत अध्यक्ष पद का मतदान आज 11:00 बजे से 3:00 बजे तक होगा मतदान। कलेक्ट्रेट में होगा मतदान।भाजपा और सपा आमने-सामने। जनपद में है 40 सीटें। सपा के पास 17, भाजपा के पास 8,निर्दलीय 11 व 4 सीट बसपा के पास। निर्दलीय निभाएंगे विशेष भूमिका।भाजपा और सपा दोनों निर्दलीयो के भरोसे। मतदान के बाद तुरंत शुरू होगी मतगणना।

सुल्तानपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा चुनाव। बीजेपी की ऊषा सिंह,सपा की केसा यादव और निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना सिंह के बीच है कड़ा मुकाबला। 45 जिला पंचायत सदस्य तय करेंगे जिले के प्रथम नागरिक का चुनाव। सभी प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी ताकत। जिला पंचायत परिसर में चुनाव की तैयारियां पूरी। पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू के कार्यालय के बाहर पीएससी फोर्स लगाकर प्रशासन ने लगाया बैरीकेटिंग।

पर्यवेक्षक व प्रभारी सुबह करीब साढ़े दस बजे देहरादून पहुंचेंगे। उसके बाद हम दोपहर 3 बजे विधानसभा की बैठक में नेता (सीएम) का चुनाव करेंगे। फिर हम सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलेंगे। संभावना यही है कि सीएम विधायकों में से एक हो: मदन कौशिक, BJP।

कारगिल युद्ध के महानायक माँ भारती की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले अदम्य साहसी एवं ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। – योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री।

प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार 5 जुलाई से वर्चुअल सुनवाई की नई व्यवस्था होगी लागू वर्चुअल कोर्ट की कार्यवाही को प्रभावशाली और यूज़र फ्रेंडली बनाया जाएगा। 5 जुलाई से न्यायालय संख्या 2, 3, 34, 35, 45 में सभी मामलों की सुनवाई सिस्को वेब एक्स इवेन्ट के माध्यम से होगी।

ट्विटर ने नेताओं की प्रोफाइल बंद करने पर साधी चुप्पी 48 घंटे बाद भी संसदीय समिति को नहीं दिया जवाब।

शामली पुलिस के सामने तीन वॉन्टेड आरोपी अरशद, परवेज और दानिश ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। कहा कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं रहेंगे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत की कार्रवाई हैं।

मख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संवैधानिक संकट खड़ा हो गया था इसलिए मुझे CM पद से इस्तीफा देना पड़ा। यह सच्चाई है। आज शाम 3 बजे विधायकों की मीटिंग है। उसके बाद पता चलेगा कि कौन उत्तराखंड BJP विधानमंडल और सरकार का नेतृत्व करेगा: उत्तराखंड के पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला
आज फोकस में

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला

“रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे ” पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर का यह आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल
आज फोकस में

“रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे ” पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर का यह आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल

बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु नदी और भारत को लेकर दिए गए बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया
आज फोकस में

बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु नदी और भारत को लेकर दिए गए बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया

पहलगाम अतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के बिहार दौर से पूर्व बिहार में जारी किया गया हाई अलर्ट
आज फोकस में

पहलगाम अतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के बिहार दौर से पूर्व बिहार में जारी किया गया हाई अलर्ट

Raid 2 Collection Day 23: बॉक्स ऑफिस पर मजबूत हुई ‘रेड 2’ की पकड़, 23वें दिन की शॉकिंग कमाई
आज फोकस में

Raid 2 Collection Day 23: बॉक्स ऑफिस पर मजबूत हुई ‘रेड 2’ की पकड़, 23वें दिन की शॉकिंग कमाई

गोवा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में आई कमी, भाजपा विधायक बोले- इसके लिए इडली-सांभर जिम्मेदार
आज फोकस में

गोवा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में आई कमी, भाजपा विधायक बोले- इसके लिए इडली-सांभर जिम्मेदार

आज का राशिफल

वोट करें

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box
WhatsApp