29/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर शाम 4 बजे की बड़ी ख़बरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर शाम 4 बजे की बड़ी ख़बरें

दिल्ली- जामा मस्जिद के शाही इमाम ने लगवाई वैक्सीन, सैयद अहमद बुखारी,सुभान बुखारी के लगी वैक्सीन, दोनों लोगों ने दिल्ली में कोरोना वैक्सीन लगवाई, बुखारी ने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की,
वैक्सीन लगवाने में कोई बुराई नहीं-इमाम बुखारी, आगे आएं और टीका लगाएं – इमाम बुखारी, ‘साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाएं।
दिल्ली- केंद्रीय मंत्री नरेश पोखरियाल AIIMS से डिस्चार्ज, कोविड कॉम्प्लिकेशन की वजह से भर्ती हुए थे।
दिल्ली- DCGI से जल्द मिल सकती है मंजूरी, मॉडर्ना की वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी
दिल्ली- पीएम मोदी के नेतृत्व में कल होगी कैबिनेट, कल शाम डिजिटल तरीके से कैबनेट बैठक, कोविड संबंधी हालात पर चर्चा की संभावना, कुछ मंत्रालयों के कामकाज की होगी समीक्षा।
दिल्ली- मॉडर्ना ने DCGI से मांगी मंजूरी, कोविड वैक्सीन भारत लाने की मंजूरी मांगी।
दिल्ली- सीए का एग्जाम रद्द करने की मांग, SC ने ICAI से कई मुद्दों पर जवाब मांगा, परीक्षा से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट-SC, परीक्षा हाल की SOP- सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में कल मामले की सुनवाई, कल ICAI को जवाब दाखिल करना होगा।
दिल्ली- संसद के मॉनसून सत्र का ऐलान जल्द , 19 जुलाई से शुरु हो सकता है मॉनसून सत्र, 13 अगस्त तक चलेगा मॉनसून सत्र-सूत्र।
दिल्ली- जामा मस्जिद के इमाम ने लगवाई वैक्सीन, अहमद बुखारी ने कोविड का टीका लगवाया।
दिल्ली- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का ट्वीट, दिल्ली में जो वादा किया था वो पूरा किया, फ्री पानी, फ्री बिजली, फ्री बस यात्रा, फ्री WiFi, CCTV कैमरे, पेंशन 2 गुना किया- संजय सिंह, पंजाब में सरकार बनी तो बिजली माफ होगी, 300 यूनिट बिजली माफ कर दी जाएगी-संजय, पुराने बिजली के बिल माफ कर दिए जाएंगे-संजय।
दिल्ली- मॉडर्ना को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी – सूत्र, मॉडर्ना की कोविड वैक्सीन को मंजूरी मिली-सूत्र, भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली-सूत्र, DGCI ने इस्तेमाल के लिए आयात की मंजूरी दी-सूत्र।
दिल्ली- मॉडर्ना को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी – सूत्र, मॉडर्ना की कोविड वैक्सीन को मंजूरी मिली-सूत्र, भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली-सूत्र, DGCI ने इस्तेमाल के लिए आयात की मंजूरी दी-सूत्र, सिप्ला कंपनी देश में आयात करेगी- सूत्र।
लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, हमारे गठबंधन में 10 पार्टियां शामिल हैं-राजभर, बड़ी पार्टियों के पास वोट नहीं है- राजभर, सभी बड़े दल छोटे दलों के साथ आना चाहते हैं, सभी पार्टियों के बयान से स्थिति साफ-राजभर, डंके की चोट पर जातिगत आधार पर चुनाव लड़ेंगे, सभी पार्टियां जाति के आधार पर वोट ले रही हैं, असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट को गौर से पढ़िए, ओवैसी ने कहा 100 सीटों पर तैयारियां कर रहे है, हम 5 सालों में 5 CM, 20 डिप्टी सीएम बनाएंगे, सभी जातियों का CM और उप मुख्यमंत्री बनेगा, दलितों को कितना अधिकार मिला इस पर बात हो।
लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट, डॉ.भीमराव आंबेडकर के अनुयायियों का शोषण, करोड़ों अनुयायियों की पूरे समय उपेक्षा-मायावती, सत्ता के लगभग पूरे समय उत्पीड़न- मायावती, अब बाबासाहेब के नाम पर स्मारक-मायावती, चुनाव आते ही ये सब नाटकबाजी नहीं तो क्या है?, आरक्षित लाखों सरकारी पद अभी खाली पड़े हैं’, BSP सरकार में भव्य स्थलों,पार्कों की उपेक्षा,. बीजेपी-सपा-कांग्रेस कोई किसी से कम नहीं, सभी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं- मायावती, जो सर्वविदित है तथा यह अति दुःखद-मायावती।
लखनऊ- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का उन्मुखीकरण कार्यक्रम, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सदस्यों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम, मंत्री नंदगोपाल नंदी, मोहसिन रजा कार्यक्रम में मौजूद, अध्यक्ष अशरफ सैफी,  आयोग के सदस्य भी मौजूद, समाज कल्याण निदेशालय में  कार्यक्रम का आयोजन।
लखनऊ- बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में घमासान, RLD प्रत्याशी ममता जयकिशोर ने लगाया आरोप, मैंने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है- ममता, फर्जी कागजों से मेरी नाम वापसी की साजिश-ममता, ममता ने वीडियो जारी कर BJP पर लगाया आरोप, निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बताई सच्चाई, समर्थित सदस्यों के साथ मैं राजस्थान में हूं-ममता।
लखनऊ- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान, सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों के साथ कांग्रेस खड़ी है, सरकार अभ्यर्थियों की आवाज नहीं सुन रही-लल्लू, हम सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे-लल्लू, जरूरत पड़ी तो कोर्ट तक मदद करेगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की बेटी हैं- लल्लू, वह यहां के लोगों के बीच हमेशा रहती हैं-लल्लू, यूपी उनका घर है, वह यूपी में सक्रिय है-लल्लू, बाबासाहेब की मूर्ति लगाने वाले उन्हें नहीं मानते, जो संविधान को न माने वो आज मूर्ति लगा रहे हैं।
लखनऊ- कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, बसपा अध्यक्ष मायावती को दिया जवाब, मायावती जी को खुश होना चाहिए-स्वामी प्रसाद, बाबासाहेब का स्मारक बना रहा है-स्वामी प्रसाद, ये चुनाव के लिए नहीं हुआ है-स्वामी प्रसाद, बाबासाहेब के सम्मान में हुआ है-स्वामी प्रसाद।
लखनऊ- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंदगोपाल नंदी का बयान, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सदस्यों का स्वागत, यह हम सबका परम सौभाग्य है, 4 सालों में ऐतिहासिक कदम उठाए गए, दूसरी सरकारों में सिर्फ डर का माहौल था, पिछली सरकारों ने वोट के लिए डराया।
लखनऊ- कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, जुलाई में यूपी दौरे पर रहेंगी प्रिंयका गांधी, 5 जुलाई से 15 जुलाई के बीच यूपी दौरा, कई जिलों के दौरे की बन रही योजना।
लखनऊ- RLD में शामिल हुए चौधरी भूपेंद्र सिंह, BJP नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह RLD में शामिल, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दिलाई सदस्यता।
लखनऊ- UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ईको गार्डन पहुंचे, पुलिस अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे अजय लल्लू, सुबह विधानसभा घेराव करने पहुंचे थे अभ्यर्थी, पुलिस ने अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेजा था, 3528 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया की है मांग, भर्ती के लिए अभ्यर्थी सड़कों पर हैं-अजय लल्लू, सदन में कांग्रेस पार्टी उठाएगी मुद्दा-अजय लल्लू।
लखनऊ- लापरवाही के चलते सफाई कर्मी की मौत, अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से गई जान, फातिमा अस्पताल के कर्मी की हादसे में मौत, खुली हुई मैनुअल लिफ्ट से युवक की मौत, तकनीकी खराबी देखने गए कर्मी ने गंवाई जान, तार को हटाने के चक्कर में लिफ्ट में जा घुसा, महानगर क्षेत्र के फातिमा हॉस्पिटल की घटना।
लखनऊ- BJP एमएलसी एके शर्मा ने ट्वीट किया, सांसद सकलदीप राजभर से मुलाकात हुई-शर्मा, राजभर समाज के लिए मिलकर काम करेंगे-शर्मा, सर्वस्पर्शी विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।
लखनऊ- संदिग्ध हालत में युवक ने लगाई फांसी, सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, मोहनलालगंज के उद्वतखेड़ा का मामला।
लखनऊ- मायावती पर मंत्री नंद गोपाल नंदी का पलटवार, मायावती ने बाबा साहब के नामपर वोट लिया, उन्होनें दलित समाज को भ्रमित किया- नंदी, आज मायावती की जमीन खिसक गई- नंदी, प्रदेश का दलित अच्छी तरह से जान चुका है, मायावती टिकट बेचकर तिजोरी भरती थीं-नंदी।
चंडीगढ़- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान, अरविंद केजरीवाल का चंडीगढ़ में बड़ा ऐलान, पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री-केजरीवाल, पुराना बिजली का बिल होगा माफ- केजरीवाल।
लखीमपुर- ज़िला पंचायत चुनाव को लेकर अभियान, जिले में सपा ने हस्ताक्षर अभियान चलाया, सजायाफ्ता को BJP ने प्रत्याशी बनाया है, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष की निगरानी में अभियान, गोला में आकाश लाला के नेतृत्व में अभियान।
चंदौली- बीजेपी जिलाध्यक्ष की तानाशाही से नाराजगी, नाराजगी से बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफा, जिपं अध्यक्ष चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, बीजेपी के सक्रिय नेता अमित चौधरी का इस्तीफा, मत्स्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पद पर थे अमित, पार्टी में उपेक्षा से नाराज होकर दिया इस्तीफा।
हमीरपुर- सर्राफा से 2 किलो चांदी, 25 ग्राम सोना लूटा, बाइक सावरों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, लूट की घटना दर्ज करने को लेकर हुआ विवाद, सिसोलर और मौदहा कोतवाली पुलिस से विवाद, एसपी आदेश पर सिसोलर पुलिस ने केस किया।
बागपत- RLD के कार्यकर्ताओं का थाने में धरने का मामला, सिंघावली अहीर थाना परिसर धरने का मामला, थाने में धरने में दर्जनों महिला भी हुई शामिल, महिलाओं ने पुलिस की मौजूदगी में की जरेबाजी, कार्यकर्ताओं साथ बरसिया की महिला धरने पर।
कानपुर- राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी जिलाध्यक्ष की दंबगई , कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष की दंबगई आई सामने, जेल से छूटने के बाद घर पर की हर्ष फायरिंग, फूल-माला पहनाकर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग, हर्ष फायरिंग का वीडियो जमकर हो रहा वायरल, हर्ष फायरिंग पर जिला प्रशासन ने लगा रखी रोक।
बरेली- जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ रोमांचक, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने जीत का किया दावा, सपा के 26, बीएसपी के 6, निर्दलीय 14 सदस्य, जिले में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 14, अध्यक्ष पद जीतने के 31 सदस्यों की है जरूरत, जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ दिलचस्प।
अमरोहा- एसडीएम बंगले के पास काटे जा रहे हरे पेड़, रात के अंधेरे में पेड़ों पर चलाया जा रहा आरा, फलदार पेड़ काटकर कर रहे हैं प्लॉटिंग, अधिकारियों की मिलीभगत से काटी रही बाग, कोतवाली हसनपुर क्षेत्र का मामला।
अमेठी- बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, लाठी डंडे से बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, हमले मे युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, सो रहा रहे युवक पर बदमाशों ने किया हमला, संग्रामपुर के तालुकदार का पुरवा का मामला।
बदायूं- ड्राइवर की हत्या कर लूट  का मामला, बुक करके लाई गई कार को किया बरामद, चालक की हत्या कर शव जंगल में फेंका था, सिविल लाइन के कुरऊ के जंगल में फेंका था, लूटी स्कार्पियो मूसाझाग थाना क्षेत्र से बरामद, दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दिल्ली सीलमपुर से बुक कर लाई थी कार।
बागपत- ममता नाम की महिला नामांकन वापस लिया, एक महिला कलेक्ट्रेट आई थी- एडीएम, ममता नाम बताकर वापस लिया नामांकन- एडीएम, आरएलडी-सपा की संयुक्त उम्मीदवार है ममता, चुनाव मैदान में भाजपा से बबली देवी हैं।
हरदोई- तंत्र-मंत्र के चक्कर में महिला की हुई मौत, ससुरालियों ने महिला को तांत्रिक को सौंपा था, तांत्रिक,ससुरालियों ने जंजीरों से महिला को पीटा, गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल पहुंची, जिला अस्पताल में घायल महिला ने तोड़ा दम, परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी, हरपालपुर कोतवाली के कैखाई गांव की घटना।
हरदोई- अनियंत्रित बाइक डंपर से टकराई , बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, डंपर के नीचे काफी देर तक फंसा रहा, रेस्क्यू के बाद निकला बाइक सवार, हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर किया, कटरा बिल्हौर कन्नौज बाईपास पर हादसा।
बिजनौर- पुलिस ने व्यक्ति की हत्या का किया खुलासा, अवैध संबंधों में गोली मारकर की थी हत्या, प्रेमिका के भाई सहित तीन ने दिया अंजाम, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना हल्दौर के खतापुर इलाके का मामला।
कानपुर- नशे में धुत दारोगा को किया निलंबित, टेस्ट में नशे में पाया गया था दारोगा, ड्यूटी के दौरान शराब पीने पर कार्रवाई, बाबूपुरवा की ट्रांसपोर्ट नगर चौकी में तैनात था, डीसीपी साउथ के निरीक्षण में नदारत मिला था।
बदायूं- निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन वापस, जिपं अध्यक्ष पद के लिए किया था नामांकन, ऐश्वर्या यादव ने नामांकन पत्र लिया वापस, 3 जुलाई को होगा जिपं अध्यक्ष पद का चुनाव, सपा के जिला अध्यक्ष के बेटे की पत्नी हैं।
इटावा- दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर किया घायल, ट्रक के पैसे के लेनदेन में युवक को मारी गोली, दोनों में काफी समय से चल रहा था विवाद, युवक के पैर के ऊपरी हिस्से में लगी गोली, बेदपुरा के नगला बंसी नहर के पास की घटना।
लखीमपुर- मक्खियों को लेकर जल सत्याग्रह मामला, मामले को लेकर अफसर मौके पर पहुंचे, एसडीएम सीओ डीपीआरओ समेत कई अफसर पहुंचे, जल सत्याग्रह करने वालों से बातचीत करेंगे, गोमती नदी में चल रहा जल सत्याग्रह।
सीतापुर- झोलाछाप ने व्यक्ति को लगाया गलत इंजेक्शन, झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुआ विकलांग, विकास भवन के सामने पीड़ित परिवार धरने पर, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग, इमलिया सुल्तानपुर इलाके का रहने वाला है पीड़ित।
गाजियाबाद- गाजीपुर बार्डर पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, किसानों के साथ बैठक कर रहे यशवंत सिन्हा, भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मौजूद, यूनियन के महासचिव युद्धवीर सिंह मौजूद, समस्याओं को लेकर किसान नेताओं से बातचीत।
गोंडा- 3 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मसकनवा गौरा चौकी रोड से गिरफ्तारी, कई घटनाओं में थे वांछित, माल बरामद, चोरों के पास से तमंचा, कारतूस बरामद, छपिया पुलिस ने किया घटना का अनावरण।
हरदोई- झाड़ी में नवजात मिलने से हड़कंप, रोने की आवाज पर ग्रामीणों ने देखा, चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने बच्चे को लिया, जिला अस्पताल के एसएनसीयू में कराया भर्तीस, बेहटा गोकुल के बिहगवां में मिला नवजात।
आगरा- अपराधियों पर लगाम लगाएगा ऑपरेशन शिकंजा, आईजी रेंज नवीन अरोरा ने की शुरुआत की, ऑपरेशन शिकंजा के तहत धरपकड़ की शुरुआत, वांछित चल रहे अपराधियों को भेजा जाएगा जेल, फतेहपुर सीकरी पुलिस ने वांछित गुड्डी को पकड़ा, शराब माफिया पर कार्रवाई कर भेजा जा रहा जेल।
मुरादाबाद- सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत मामला, हादसे की जांच में दोषी पाए गए टीआई, हादसे के समय उगाही कर रहे थे टीआई धर्मेंद्र, टीआई धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया, फरार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की जाएगी, मझोला थाना इलाके का मामला।
हरदोई- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, खुलासा के लिए एएसपी ने दो टीमें की गठित, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेहटा गोकुल के खनियावा कलां की घटना।
अमरोहा- 20 हजार का इनामी गौ तस्कर खालिद गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी से चाकू बरामद किया, डिडौली थाना पुलिस को मिली सफलता।
मुरादाबाद- सरकारी दवाओं के मिलने का वीडियो वायरल, वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य में हड़कंप, सीएमओ एमसी गर्ग ने दिए जांच के आदेश, कुंदरकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है वीडियो।
मुरादाबाद- सरकारी दवाओं के मिलने का वीडियो वायरल, वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य में हड़कंप, सीएमओ एमसी गर्ग ने दिए जांच के आदेश, कुंदरकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है वीडियो।
बदायूं- सड़ा गला अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, हत्या कर शव फेंकने की जताई आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फैजगंज बेहटा के परौली के जंगलों का मामला।
बांदा- पानी को तरसे काशीराम कॉलोनी के लोग, मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, जल संस्थान की लापरवाही आई सामने, नगर कोतवाली काशीराम कॉलोनी का मामला।
कानपुर- वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी, वैक्सीन ना होने से लोग हो रहे परेशान, ग्रीन पार्क में मेगा वैक्सीनेशन कैंप बंद, आज 16 सेंटर्स पर लगाई जा रही वैक्सीन।
सीतापुर- भारत समाचार की खबर का असर, जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम पहुंची, आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिये टीम पहुंची, ढकिया गांव कुत्तों को पकड़ने पहुंची टीम, महमूदाबाद इलाके के ढकिया का मामला।
कानपुर देहात- हाईटेंशन तार की चपेट से दर्दनाक मौत, करंट लगने से किशोरी की दर्दनाक मौत, खेत में लटक रहे बिजली के तार से हादसा, भोगनीपुर क्षेत्र के गअहरौली शेख का मामला।
कानपुर देहात- ससुराल आए युवक का खेतों में पड़ा मिला शव, मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बरौर क्षेत्र के गांव बेड़ामऊ का मामला।
गाजियाबाद- लोनी ट्रिपल मर्डर केस में किया खुलासा, पुलिस ने कारोबारी का भतीजा किया गिरफ्तार, गाज़ियाबाद पुलिस मामले पर करेगी प्रेस कांफ्रेंस।
लखीमपुर- ज़िला पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी, आज नामांकन वापस लिए जा सकेंगे, निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम वापस लिया, अब सपा भाजपा के बीच सीधी टक्कर, भाजपा और सपा जीत का दावा कर रही।
प्रयागराज- ट्रक में मार्बल लोड करते बड़ा हादसा, मार्बल के नीचे तीनों मजदूर दबकर घायल, पुलिस घायल मजदूरों को हॉस्पिटल भेजा, करेली के करामत की चौकी का मामला।
कन्नौज- सफाईकर्मियों ने ब्लाक में किया प्रदर्शन, बीडीओ,एडीओ पंचायत के सामने काटा हंगामा, बीडीओ,एडीओ पंचायत पर अभद्रता का आरोप, कन्नौज के उमर्दा ब्लाक का मामला।
आगरा- उपखंड कार्यालय में भाकियू का धरना प्रदर्शन, विद्युत कटौती को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन, पिनाहट क्षेत्र के विद्युत उपखंड का मामला।
झांसी- टैंकर से पानी भरने को लेकर विवाद, पानी भरते समय धक्का-मुक्की में महिला घायल , अस्पताल ले जाते समय महिला की हुई मौत, प्रेम नगर थाना क्षेत्र की घटना।
बुलंदशहर- जमीन के विवाद में जमकर मारपीट, दबंगों ने महिलाओं को जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित पक्ष के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, थाना खुर्जा देहात क्षेत्र का मामला।
कौशाम्बी- मोहब्बतपुर जीता में तालाब में मिली लाश, तीन दिन से गायब व्यक्ति की मिली लाश, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के आलिए भेजा, कड़ा धाम कोतवाली इलाके की घटना।
रामपुर- भारत समाचार की खबर का असर, पुलिस से मारपीट करने के आरोप में केस, नगर कोतवाली में आरोपयों पर दर्ज हुआ केस, बाइक की चाबी लेने को लेकर हुआ था विवाद।
सीतापुर- दबंगों ने युवक को डंडों से जमकर पीटा, जमीनी विवाद को लेकर युवक को पीटा, पिटाई का वीडियो हो रहा वायरलस महोली के मास्टरबाग कॉलोनी का मामला।
बदायूं- 3 सगे भाई बहन रहस्यमय तरीके से गायब, पिता ने जताई अपहरण की आशंका, बच्चों की मां का हो चुका है निधन, गायब बच्चों का नहीं लग सका है सुराग, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला।
मुज़फ्फरनगर- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री राधामोहन पहुंचे, खतौली CHC में कोविड वैक्सीनेशन बूथ का शुभारंभ, जिला सभागार में जनप्रतिनिधियो से करेंगे वार्ता, आला अधिकारी खतौली सीएचसी पर मौजूद।
हापुड़- दिनदहाड़े युवक की हत्या से सनसनी, युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, हत्या कर बदमाश मौके से हुआ फरार, धौलाना क्षेत्र के सोलाना अड्डे का मामला।
सुल्तानपुर- मकरी कुंड में डूबकर युवक की मौत, महावीर धाम में दर्शन को गया था युवक, कुंड में नहाते समय हुआ दर्दनाक हादसा, कादीपुर के विजेथुआ महावीरन धाम की घटना।
कानपुर- पुलिस आयुक्त पर CMM कोर्ट में परिवाद दाखिल, वंदना मिश्रा की जाम में फंसकर हुई थी मौत, कानपुर पुलिस आयुक्त ने ट्वीट कर मांगी थी माफी, परिवाद दाखिल करने वाले अधिवक्ता का दावा, माफी मांगने से आरोप सही माना जाता हैं-वकील, इसमें सजा का भी प्रावधान है- अधिवक्ता।
बहराइच- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में खेल, सपा प्रत्याशी नेहा अजीज ने पर्चा वापस लिया, बीजेपी की मंजू सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुईं, सपा प्रत्याशी नेहा अजीज ने नामांकन किया था, आज नेहा अजीज ने नामांकन वापस लिया, बहराइच में BJP प्रत्याशी निर्विरोध विजयी।
इटावा- अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को अरेस्ट किया, 3 रिवॉल्वर, 2 तमंचा, पिस्टल, 30 कारतूस बरामद, फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने किया खुलासा।
इटावा- प्रो रामगोपाल यादव का मनाया गया जन्मदिन, जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में मना जन्मदिन, इस अवसर पर कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कानपुर- SDM सदर का खनन माफियाओं पर चला हंटर, देर रात खनन इंस्पेक्टर ने की छापेमारी, धड़ल्ले से चल रहे खनन को SDM ने पकड़ा, एक दर्जन डंपर, जेसीबी,पोकलैंड कब्जे में ली, सचेंडी थाने के भगवंतपुर में की गई कार्रवाई।
कानपुर- कश्मीर में सिख बेटियों का धर्म परिवर्तन मामला, सिख समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, भाजपा नेता ने बेटियों के मुक्त की मांग की, जल्द ही धर्मांतरण पर कानून लाने की मांग की, कानपुर के चावला मार्केट में किया गया प्रदर्शन।
चित्रकूट- वैक्सीन लगावाने गयी महिला से अभद्रता, महिला से कोटेदार ने गाली-गलौच की, पुलिस ने एससी,एसटी का मुकदमा दर्ज किया, कार्रवाई न होने पर एसपी से लगाई गुहार, राजापुर थाने के रुपौली गांव का मामला।
हरदोई- भाजपा नेता,पुलिस का वीडियो वायरल, दोनों में कहासुनी का वीडियो वायरल, युवक की गाड़ी का पुलिस ने किया था चालान, मामले पर बीजेपी नेता से हुई थी कहासुनी, मामले को लेकर लोगों ने रोड जाम किया, थानाध्यक्ष ने दारोगा को हटाने की बात कही, माधौगंज थाने के बड़ा चौराहा का मामला।
बागपत- जिला पंचायत सदस्य ने नामांकन वापस लिया, पंचायत सदस्य ममता ने नामांकन वापस लिया, ADM ने ममता के नामांकन वापस की पुष्टि की, ममता किशोर ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाया, मेरे नाम से किसी और ने पर्चा वापस लिया-ममता, ममता किशोर अपने पति संग राज्स्थान में हैं, ममता किशोर ने वीडियो जारी कर मांगा न्याय, न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी।
प्रयागराज- युवक का गंगा घाट पर मिला शव, शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, शादी में शामिल होने गया था युवक, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, मेजा के परवा घाट का मामला।
सुल्तानपुर- मशीन में फंसकर युवक का कटा हाथ, युवक को लखनऊ किया गया रेफर, तेल पेराई के दौरान हुआ था हादसा, दूबेपुर ब्लॉक के दूबेपुर गांव की घटना।
मेरठ- न्याय की आस में ससुराल के बाहर बैठी महिला, पति और ससुरालीजन पीछे के रास्ते से हुए फरार, ससुरालीजन 10 लाख के दहेज की कर रहे मांग, सुसरालीजन विवाहिता को घर में घुसने नहीं देते, थाना कंकरखेड़ा के वैष्णो कॉलोनी का मामला।
बागपत- जिला पंचायत चुनाव में अफसर कटघरे में, BJP को जिताने के लिए अफसरों की चाल, फर्जी प्रत्याशी खड़ी करके ममता का पर्चा वापस, फोटो शिनाख्त के बगैर ममता का पर्चा वापस, ममता और दोनों प्रस्तावक राजस्थान में हैं, साजिश के चलते चली गईं थीं राजस्थान, बीजेपी और अफसरों की साजिश से पर्चा वापस, प्रत्याशी ममता, सदस्यों ने आयोग से की गुहार लगाई, अगर नामांकन रदद् किया तो बागपत में आत्मदाह, ममता किशोर ने वीडियो जारी कर दी चेतावनी।
मथुरा- विद्युत केबल डालने पर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे,कई लोग हुए घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ दी तहरीर, थाना शेरगढ़ के जटवारी गांव का है वीडियो।
गोंडा- गोंडा में सपा को मुखिया की दरकार, जिला अध्यक्ष के लिए कई लोग लाइन में, अध्यक्षी नामांकन के दिन हटाए गए जिलाध्यक्ष, पप्पू यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हटाया, अध्यक्ष के लिए नहीं करा पाए थे नामांकन, कई नेताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष नाराज, आज कई नेता अखिलेश से मिलने गए।
बागपत- RLD प्रत्याशी के नाम वापसी का मामला, कार्यकर्ताओं का DM ऑफिस के गेट पर प्रदर्शन, RLD कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई नोकझोंक।
झांसी- झांसी में नगर निगम की गुंडई आई सामने, अतिक्रमण दल की टीम ने व्यापारी को पीटा, व्यापारी नेता संतोष साहू को मारी लात, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का मामला।
कानपुर- वैक्सीन खत्म होने पर मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बंद, CMO कानपुर की ओर से चस्पा किया गया पोस्टर, वैक्सीन लगवाने आए लोग मायूस होकर लौटे, बर्रा स्थित मेगा वैक्सीनेशन सेंटर का मामला।
बदायूं- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, तीन भाई-बहनों के गायब होने का मामला, खबर चलने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान, CO दातागंज ने जल्द बरामदगी की बात कही, पुलिस ने सोशल मीडिया का लिया सहारा, दातागंज कोतवाली इलाके का मामला।
मेरठ- ट्रक ने बाइक सवार दंपति,बच्चे को रौंदा, महिला की मौत,पति और 2 बच्चे घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने ट्रक और चालक को अरेस्ट किया, थाना रोहटा के क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!