27/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर सुबह 10 बजे की बड़ी ख़बरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर सुबह 10 बजे की बड़ी ख़बरें


लखनऊ: गोमतीनगर पुलिस ने हुक्का बार पर मारा छापा, विरामखंड के देवा पैलेस के RIP क्लब पर छापा, वीकली लॉकडाउन में संचालित था हुक्का बार, पुलिस ने मैनेजर समेत 5 लोगों को किया अरेस्ट,  पुलिस ने 2 हुक्के पाइप समेत किये बरामद।
लखनऊ: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर मचा घमासान, BJP का 25 जिलों में निर्विरोध निर्वाचन का दावा, अब तक 16 जिलों में नाम सामने आए निर्विरोध, इटावा में सपा का कब्जा बरकरार, 38 सीटों पर सपा और बीजेपी के प्रत्याशी उतरे, 3 जुलाई को मतदान और मतगणना होगी, कांग्रेस ने केवल रायबरेली में अपना प्रत्याशी उतारा, रायबरेली में कांग्रेस ने मनीष सिंह को टिकट दिया, कई जिलों में सपा के प्रत्याशियों का पर्चा खारिज।
लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती का ट्वीट, AIMIM के साथ BSP के गठबंधन की खबर गलत-मायावती, मीडिया में प्रसारित हो रही खबरें गलत हैं-मायावती, बीएसपी किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं कर रही-मायावती, पंजाब को छोड़कर कहीं भी गठबंधन नहीं करेंगे-मायावती, विधानसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेंगे-मायावती, इसीलिए सतीश चंद्र मिश्रा जी को कोआर्डिनेटर बनाया-मायावती, बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाया-मायावती, इस तरह की खबरों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी-मायावती, जनता से भ्रामक खबरों में न फंसने की अपील की, मीडिया से भ्रामक खबरें न प्रसारित करने की अपील की।
लखनऊ: पैनलिस्ट अब्बास हैदर ने नसीमुद्दीन से की अभद्रता, पैनलिस्ट, प्रवक्ताओं की बैठक में भड़के नसीमुद्दीन, कांग्रेस मीडिया कम्युनिकेशन चेयरमैन हैं नसीमुद्दीन, चेयरमैन पद छोड़ सकते हैं नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बैठक में अब्बास हैदर से नसीमुद्दीन ने पूछा नाम, नसीमुद्दीन के नाम पूछने पर भड़का अब्बास हैदर, अब्बास पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई, बैठक छोड़कर बीच में निकल गए थे नसीमुद्दीन, बैठक में अभद्रता से नाराज हुए थे नसीमुद्दीन, प्रदेश अध्यक्ष के समझाने पर भी नहीं लौटे सिद्दीकी, नसीमुद्दीन को मनाने के लिए दिल्ली से भी आए कई फोन।
लखनऊ: कल प्रेसीडेंशियल ट्रेन से राजधानी आएंगे राष्ट्रपति, एसपीजी के हवाले होगा चारबाग स्टेशन, गृह मंत्रालय की ओर से रेलवे को आवश्यक निर्देश, सुबह 11.50 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, 10 मिनट चारबाग स्टेशन पर रुकेंगे राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी करेंगे अगुवाई।
लखीमपुर खीरी: शादी का झांसा देकर किया नाबालिग से दुष्कर्म, तबियत बिगड़ने पर परिवार को बताई आपबीती, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार, मितौली पुलिस ने की मामले पर कार्रवाई।
मेरठ: जेल के बंदी के कथित धर्मान्तरण का मामला, बीजेपी नेता ने धर्म बदलने का विरोध किया, बीजेपी नेता दुष्यंत ने की मारपीट,हंगामा, पुलिस ने दबाव बनाकर कटवाई तारा की दाढ़ी, 42 महीने जेल में रहकर तारा ने नमाज सीखी, पत्नी के प्रेमी की हत्या के आरोपी है ताराचंद, कोरोना के चलते 2 महीने को मिली पैरोल, मुंडाली के मऊ खास गॉव का मामला।
बिजनौर: गंगा के कटान से ग्रामीणों की नींद गायब, घरों से गंगा की दूरी महज 20 मीटर बची, 40 मकान गंगा के कटान में ढहने की कगार पर, प्रशासन ने कटान को रोकने के लिए स्टड्स लगाए, गंगा के कटान में बल्ली और बोरी बहे, थाना मण्डावर के कोहरपुर इलाके का मामला।
बागपत: किसान के खेतों में बंदरों का आतंक, वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष, किसानों की गन्ना की फसल को नुकसान, वन विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी, करीब 50 बीघा गन्ने की फसल की नष्ट, दोघट के मौजिजाबाद नांगल गांव का मामला।
बागपत: दिल्ली के जैनुल आबेद्दीन की हत्या का मामला, हत्यारोपी  का कोर्ट में बी-वारंट किया स्वीकृत, आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या , पत्नी से अध संबंध होने के शक में की थी हत्या, बागपत पुलिस टीम बयान लेने तिहाड़ जेल पहुंची।
बागपत: राष्ट्र वदन चौक फायरिंग का मामला, शराब सेल्समैन अमित को किया गिरफ्तार , वृद्ध को गोली मारकर किया था घायल, निजी अस्पताल में अभी भी चल रहा इलाज, पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, शहर क्षेत्र के राष्ट्र वंदना चौक का मामला।
ललितपुर: ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हादसे में साइकिल सवार 2 युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर,कंडेक्टर हादसे के बाद ट्रक में फंसे, क्रेन के जरिए निकालने का हो रहा प्रयास, सदर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे की घटना।
गोरखपुर: सहजनवा पुलिस का बदमाशों में नहीं खौफ, रिटायर BSF के जवान के घर लूटपाट, महिला से असलहे के दम की लूटपाट, लाखों के जेवरात लूट कर हुए फरार, घर में अकेली बहू से तमंचे के दम पर लूट, मास्क लगाए दो लूटेरे ने दिया घटना को अंजाम, सहजनवां क्षेत्र के भीटी रावत का मामला।
पीलीभीत: पेड़ से लटका मिला किशोरी के शव, कल देर रात घर से हुई थी गायब, गांव के युवक से चल रहा प्रेम प्रसंग, बिलसंडा इलाके के पसगवां गांव का मामला।
गोंडा: तरबगंज सीएचसी बनी वसूली का अड्डा, डिलीवरी से लेकर जन्म प्रमाण पत्र तक वसूली, अधीक्षक से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर करते वसूली, नॉर्मल डिलीवरी के लिए लिए जाते 1100 रुपए, एक जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की कीमत ₹400, बातचीत से लेकर वसूली का वीडियो वायरल, आशा कर्मियों की बातों में छुपा वसूली का दर्द, वीडियो वायरल करने पर पीड़ित को धमकी, सीएचसी का तेल तक हजम कर जाता है स्टाफ, अंधेरे में कराई जाती है प्रसूताओं की डिलीवरी, कुछ दिन पहले वीडियो भी हुआ था वायरल, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज का मामला।
अम्बेडकरनगर: युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, टोंस नदी में मिला युवक का शव, हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका, युवक की नहीं हो पायी शिनाख्त, शव को लेकर पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हाउस, अकबरपुर के शहजादपुर में पुल के नीचे मिला शव।
बिजनौर: दुर्लभ प्रजाती का सांभर जंगल में दिखा, वन विभाग को अलबीनो देख हुई हैरानी, मध्यप्रदेश के जंगलों में पाया जाता है अलबीनो, कॉर्बेट कालागढ़ की पाखरो रेंज का मामला।
मिर्जापुर: अयोध्या में तैनात एसडीएम के खेल का खुलासा, SDM केडी शर्मा ने लिखाई थी सैकड़ों बीघे जमीन, अपने रिश्तेदार के नाम लिखाई करोड़ों की जमीन, नायब तहसीलदार के पद पर रहते हुए किया खेल, गलत तरीके से 116 बीघा भूमि का नामांतरण कराया, 2008 में नायब तहसीलदार के पद पर थे तैनात, सोनभद्र के घोरावल में भी रहे चुकी है तैनाती, उम्भा कांड के ठीक पहले तहसीलदार पद पर थे तैनात, मड़िहान तहसील के देवरी गांव में लिखाई जमीन।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!