अवध सूत्र अख़बार पर आज की बड़ी ख़बरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र अख़बार पर आज की बड़ी ख़बरें
दिल्ली- CBSE-ICSE 12वीं परीक्षा को लेकर SC का फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी को दिया निर्देश, सारे बोर्डों के रिजल्ट आने पर हो दाखिला- SC, UGC सभी कॉलेजों को यह निर्देश दे- कोर्ट, कंपार्टमेंट परीक्षा भी 15 सितंबर तक हो जाएगी, 15 अगस्त-15 सितंबर के बीच हो जाएगी कंपार्टमेंट परीक्षा, असेसमेंट,फिजिकल परीक्षा के साथ रिजल्ट की मांग गलत।
दिल्ली- AAP सांसद संजय सिंह का ट्वीट, अयोध्या जमीन मामले पर ट्वीट, CM योगी आदित्यनाथ से अपील- संजय सिंह, मंदिर के लिए नजूल की ज़मीन मुफ़्त दी जाए, नजूल की ज़मीन ट्रस्ट को जेल भेजो-संजय, चंदा चोर’ BJP नेताओं, ट्रस्ट के लोगों के बैंक सीज हो, नजूल ज़मीनो की रजिस्ट्री रद्द हो-संजय सिंह, चंदा चोरों से करोड़ों की वसूली हो- संजय सिंह।
दिल्ली- वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 36% शहरी इलाकों में वैक्सीन दी गई है, देश में 29 करोड़ से ज्यादा डोज़ दिया गया, पीक से 90% मामलों में गिरावट दर्ज की गई, ‘एक्टिव केस में 82 फीसदी की गिरावट आई है, रिकवरी रेट 96.5 फीसदी हुआ- स्वास्थ्य मंत्रालय, रोज औसतन 18 लाख टेस्टिंग -स्वास्थ्य मंत्रालय।
दिल्ली- CBSE-ICSE 12वीं परीक्षा को लेकर SC का फैसला, मूल्यांकन देने की स्कीम को SC ने मंजूरी दी, मूल्यांकन स्कीम के खिलाफ आपत्तियां खारिज, आपत्तियों को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया, सभी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद ही दाखिले शुरू होंगे, यह निर्देश यूजीसी सभी कॉलेजों को देगा।
दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने CBSE,ICSE स्कीम पर मुहर लगाई, सुप्रीम कोर्ट ने CBSE की मार्किंग स्कीम को मंजूरी दी, ये जनहित में फैसला लिया गया है- सुप्रीम कोर्ट, कंपार्टमें,प्राइवेट,रिपीटर्स छात्रों की परीक्षा होगी- SC, 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच परीक्षा होगी।
दिल्ली- दिल्ली सरकार ने 9वीं और 11वीं के रिजल्ट जारी किए, अपने स्कूलों के कक्षा 9वीं,11वीं के रिजल्ट जारी किए, 9वीं में 80.3% और 11वीं में 96.9%विद्यार्थी उत्तीर्ण, शिक्षा निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट।
दिल्ली- शरद पवार के आवास पर पहुंचे तमाम नेता, फारूक अब्दुल्ला,यशवंत सिन्हा,संजय झा पहुंचे, जयंत चौधरी भी शरद पवार के आवास पहुंचे, दिल्ली स्थित शरद पवार के आवास पर बैठक।
दिल्ली- शरद पवार के घर से निकले निलोत्पल बासु, बैठक के बाद निकले निलोत्पल बासु, शरद पवार से मिले वामपंथी नेता निलोत्पल बासु, महंगाई,बेरोजगारी पर हुई चर्चा- निलोत्पल बासु।
दिल्ली- वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 36% शहरी इलाकों में वैक्सीन दी गई है, देश में 29 करोड़ से ज्यादा डोज़ दिया गया, पीक से 90% मामलों में गिरावट दर्ज की गई।
दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3 राज्यों को लिखी चिट्ठी, केरल,मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को चिट्ठी लिखी, डेल्टा प्लस वेरिएंट से निपटने के लिए पत्र लिखा।
लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान- योगी सरकार किसानों के साथ है- शाही, ब्लैक स्पॉट वाले व्हाइट पेपर की बात करते हैं, 1,37,820.96 करोड़ का गन्ना भुगतान- शाही, सपा और कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं-शाही, हमारी सरकार में कृषि उत्पादकता बढ़ी- शाही, MSP पर 56 लाख मीट्रिक टन अनाज खरीदा, पिछली सरकारों के मुकाबले 8 गुना ज्यादा खरीद।
लखनऊ- भाजपा अवध क्षेत्र-मोर्चे की सूची जारी, नितिन मित्तल युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष, गोदावरी मिश्रा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष, सुधीर सिंह किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने, मो.नईम अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष, मुन्नेलाल कन्नौजिया अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष, शिवनायक वर्मा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष।
लखनऊ- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे पार्टी कार्यालय, BJP के सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बुलाए गए हैं, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, रमापति राम त्रिपाठी पहुंचे, वरिष्ठ नेता विनय कटियार भी पहुंचे हैं, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे दफ्तर, सभी कैबिनेट मंत्रियों को बैठक में बुलाया गया, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही बैठक में पहुंचे हैं।
लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान, आज संगठन की बैठक हुई है – स्वतंत्र देव, वैक्सीनेशन पर बात हुई है-स्वतंत्र देव सिंह, सभी बिन्दुओं पर चर्चा हुई-स्वतंत्र देव सिंह, दिवाली पर पैकेज की योजना है-स्वतंत्र देव, राशन फ्री में सबको मिले इसपर बात हुई, 2022 को लेकर बैठक हो रही- स्वतंत्र देव।
लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में मीटिंग शुरू हुई, सरकार और संगठन की मीटिंग शुरू, सीएम योगी,स्वतंत्रदेव सिंह मीटिंग में शामिल, दोनों डिप्टी सीएम,सभी कैबिनेट मंत्री शामिल, BJP के सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मीटिंग में मौजूद, बीजेपी के संगठन मंत्री और तमाम नेता मौजूद, बीएल संतोष की अध्यक्षता में मीटिंग शुरू हुई।
लखनऊ- हमीरपुर में युवती की आत्महत्या मामला, सपा का 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिलने जाएगा, पीड़ित परिजनों से मिलने जाएंगे सपा नेता, 24 जून को हमीरपुर में परिवार से मिलेंगे सपाई, छेड़खानी मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी, कार्रवाई ना होने से आहत छात्रा ने फांसी लगाई।
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी केशव मौर्य के आवास पहुंचे थे, दत्तात्रेय होशबोले,डॉ कृष्ण गोपाल साथ मौजूद थे, केशव मौर्य के पुत्र एवं पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया, दिनेश शर्मा और संघ प्रचारक अनिल भी पहुंचे थे, केशव ने सभी का सपरिवार आभार प्रकट किया।
लखनऊ- एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान, पुलिस ने धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश किया, गिरफ्तार 2 व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी- ADG, पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए अप्लाई किया, पीड़ितों से पुलिस और पूछताछ करेगी- एडीजी।
लखनऊ- एलडीए अधिष्ठान के बाबुओं ने किया खेल, सुपरवाइजरों के ट्रांसफर में भी हो गया खेल, सालों से जमा सुपरवाइजर ट्रांसफर से बचा, जोन 1 के इनफोर्समेंट में सालों से तैनाती है।
मिर्जापुर- शराब माफिया अनूप मालवीय गैंग मामला, गैंग का साथी कमलेश मौर्य के घर कुर्की, मकान और कार पुलिस ने किया कुर्क, 50 लाख की संपत्ति पुलिस ने किया सीज, कल अनूप मालवीय के घर हुई थी कुर्की, 5 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने किया था सीज, नकली शराब बना पूर्वांचल में करता था सप्लाई, ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बनाता था शराब, विंध्याचल के अरगजा पांडेय इलाके का मामला।
कानपुर देहात- राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, आलाधिकारियों का कानपुर देहात दौरा हुआ तेज, मण्डलायुक्त कानपुर राजशेखर ने किया दौरा,एडीजी जोन, एडीजी रेलवे,आईजी भी रहे साथ, रूरा और झींझक स्टेशन का किया निरीक्षण, 25 जून को ट्रेन से कानपुर आएंगे राष्ट्रपति, 27 जून को कानपुर देहात का करेंगे दौरा, राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव परौख पहुंचेंगे।
मुरादाबाद- पत्रकारिता की आड़ में ठगी का मामला, ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, पुलिस ने 6 लोगों पर किया मुकदमा दर्ज, अधिकारियों के नाम पर लेता था मोटी रकम, फर्जी मुकदमें में फंसाने की देता था धमकी, जमीन सीमांकन के नाम पर 17 लाख लिए थे, आरोपी शातिर ठग फैसल को किया गिरफ्तार, नागफनी पुलिस ने की गिरफ्तारी।
अयोध्या- नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद परिजनों को हुई जानकारी, शादी के दबाव के बाद जबरन कराया गर्भपात, पीड़ितों को आरोपी ने जातिसूचक गाली दिया, गांव के युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस कराने के लिए परिजन लगा रहे चक्कर, थाना खंडासा के बकचुना गांव की घटना।
कानपुर- मां-नाबालिग बेटी से यौन शोषण का मामला, आरोपी राजन सचान को किया गिरफ्तार, जान से मारने की धमकी दे रहा था आरोपी, मां-बेटी का आज अपहरण का किया था प्रयास, साथियों से मिलकर किया था अपहरण प्रयास, शोर सुनकर लोगो ने आरोपी को पकड़कर पीटा, जमकर पीटने के बाद चकेरी पुलिस को सौपा।
बलिया- उज्जवला योजना के भूमि बचाने के लिए प्रदर्शन, उज्ज्वला योजना की भूमि कटान से बचाने की मांग, भूमि बचाने के लिए युवा चेतना का प्रदर्शन, भैंस के आगे बीन बजाकर किया अनोखा प्रदर्शन, देश-प्रदेश की सरकार भैंस की तरह गूंगी बहरी है, माल्देपुर मोड़ पर युवा चेतना के रोहित सिंह का प्रदर्शन।
मेरठ- नगर निगम का गौवंश लेने से इंकार, आवारा गौवंश किसानों ने इकट्ठा किये, सहायक नगर आयुक्त बोले-जंगल में छोड़ों, आयुक्त ने ही इकट्ठा कराए थे आवारा गौवंश, 3 दिन ने अहाते में रखे गए हैं आवारा गौवंश, आवारा गौवंशों ने उजाड़ी किसानों की फसलें, परतापुर के जैनपुर गांव का मामला।
हरदोई- उद्योगपति संजीव अग्रवाल पर बड़ी कार्रवाई, कोर्ट के आदेश 35 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा, फर्जी तरीक़े से ट्रस्ट की जमीन को बेचने का मामला, 15 दिन बाद भी अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी, अवैध शोरूम धड़ल्ले से खुल रहा,नहीं चला बुल्डोजर, हरदोई शहर कोतवाली इलाके का मामला।
फिरोजाबाद- टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर का बयान- टूंडला में 3 कन्या महाविद्यालय बनेंगे, पानी समस्या का समाधान होगा-विधायक, सीवर लाइन बिछाने के लिए करेंगे सीएम से मांग, नियामतपुर,अनवारा पर अधूरे पुल पर काम होगा, कोरोना वैक्सीन के लिए बढ़ाये जाएंगे और सेंटर।
बलरामपुर- गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, 40 लाख के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, गिरफ्तार तस्करों में एक ग्राम प्रधान शामिल, तमंचा और जिंदा कारतूस किया बरामद, बिहार से तस्करी कर लाया जा रहा था गांजा, उतरौला पुलिस टीम को मिली सफलता।
फतेहपुर- मारपीट,हवाई फायरिंग से इलाके में हड़कंप, बेखौफ गुंडों ने 2 बीडीसी सदस्यों को उठाया, दिनदहाड़े फायरिंग से इलाके में दहशत फैली, BJP के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया आरोप, सपा नेता के घर चल रही थी सदस्यों की मीटिंग, सदर कोतवाली के पक्का तालाब का मामला।
बागपत- पुलिस और SOG पुलिस टीम को सफलता, 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार, दोनों बदमाश गैंगस्टर में चल रहे थे वांछित, तमंचा, 2 कारतूस,चाकू भी किया बरामद, पुलिस ने दोनों बदमाशों को भेजा जेल, शहर पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार।
हमीरपुर- BA की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद आत्महत्या मामला, महोबा चरखारी विधायक ब्रज भूषण सचिव से मिले, लखनऊ लोकभवन में सचिव संजय प्रसाद से मिले, हमीरपुर पुलिस और ग्राम प्रधान को ठहराया दोषी, सीओ और एसपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर, दुष्कर्म के आरोपी बसपा सांसद को झटका, सांसद अतुल राय की जमानत अर्जी की खारिज, HC ने अतुल राय की जमानत अर्जी की खारिज, घोसी से बसपा के सांसद हैं अतुल राय, वाराणसी के लंका थाने में दर्ज है मकदमा, युवती ने अतुल राय पर दर्ज कराया है मुकदमा, दुष्कर्म, धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में केस।
झांसी- कानपुर रेल पटरी पर शव मिलने का मामला, मृतक के बेटे ने गांव के युवकों पर लगाया आरोप, रामू,रणवीर ने पिता की पीट-पीटकर हत्या की, जुआ खेलने से रोकने पर पीटकर हत्या की, पिता की हत्याकर शव को पटरी पर फेंका था, पूंछ थाना के अमरौख गांव का मामला।
हरदोई- सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, प्रदर्शन कर 15 जुलाई तक खरीद करने की मांग, सभी क्रय केंद्र पर खरीद शुरु करने की की मांग, किसानों का गेहूं अभी तक खरीदा नहीं जा सका, 102 क्रय केंद्रों पर खरीद शुरु करने के लिए प्रदर्शन, 15 के बाद दोबारा 22 तक खरीद बढ़ाई गयी, किसानों के गेहूं खरीद में किया जा रहा शोषण, किसानों का गेहूं 15 तक खरीदने की की मांग।
कानपुर- चोरी की बाइक शहर में घुमाकर चालान कटवाता रहा, मोबाइल पर मैसेज पहुंचने पर हुई जानकारी, अलग-अलग क्षेत्रों में हुआ बाइक का चालान, दो दिन पूर्व बर्रा जरौली इलाके से हुई थी चोरी, बर्रा पुलिस ने नही दर्ज़ किया चोरी का केस।
लखीमपुर खीरी- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हादसे में 35 लोग घायल,28 की हालत गंभीर, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, भंडारे में जाते समय हुआ सड़क हादसा, गंभीर घायलों में बच्चों की संख्या ज्यादा, निघासन के धर्मापुर इलाके का मामला।
बलिया- संदिग्ध हालात में युवक के सिर में लगी गोली, गोली लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, घटना के समय मृतक के 2 साथी मौजूद, पुलिस ने मौके से पिस्टल भी किया बरामद, बैरिया थाना के रकबाटोला का मामला।
झांसी- DIG जोगिंदर कुमार साइबर सेल का किया निरीक्षण, झांसी-ललितपुर-जालौन में 50-60 लाख की ठगी हुई, साइबर सेल टीम ने 60 लाख दिलवाए है- डीआईजी, कोई पीड़ित आता है तो उनकी उसे गंभीरता से लें, उसका निस्तारण किया जाए – डीआईजी रेज।
बलिया- संदिग्ध हालात में युवक के सिर में लगी गोली, गोली लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, घटना के समय मृतक के 2 साथी मौजूद, पुलिस ने मौके से पिस्टल किया बरामद, बैरिया थाना के रकबाटोला का मामला।
सिद्धार्थनगर- नाबालिग लड़की का शव नहर में मिला, संदिग्ध हालत में लड़की का मिला शव, गांव के सिवान के नहर में मिला शव, पुन्निहवा गांव की रहने वाली थी लड़की, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र का मामला।
बरेली- बिथरी चैनपुर इलाके में पकड़ा गया फर्जी दारोगा, रामगंगा नगर में वाहनों से वसूली कर रहा दरोगा, चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहा फर्जी दरोगा, गाड़ी पर पुलिस लिखकर कर रहा था चेकिंग, राहगीरों की सूचना पर बिथरी पुलिस ने दबोचा।
बांदा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन, गेहूं क्रय केंद्र में किया धरना प्रदर्शन, 15 जुलाई तक क्रय केंद्र खोलने की मांग, खुरहंड क्रय केंद्र में जमकर किया प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने की अगुवाई, खुरहंड गेहूं क्रय केंद्र का मामला।
आगरा- बिहार से आई महिला को पुलिस ने पकड़ा, बच्चे के साथ महिला को बिहार पुलिस ने पकड़ा, बिहार से आकर प्रेमी के घर रह रही थी महिला, फेसबुक पर दोस्ती के बाद आगरा आई महिला, बाह थाना क्षेत्र में महिला,बच्चा किए गए बरामद।
बरेली- जिला जेल में बंद 10 बंदियों को रिहा किया, विचाराधीन बंदी अंतरिम जमानत पर रिहा, कोरोना संक्रमण को देखते हुए किया गया रिहा, निर्देशों का पालन करते हुए किया गया रिहा, यूपी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ का आदेश।
कानपुर- गेंहू खरीद के नाम पर किया करोड़ों का खेल, सहकारी समितियों ने किया करोड़ों का खेल, पीसीयू और पीसीएफ ने खरीद कर किया खेल, बिचौलियों के माध्यम से किया गया खेल, गेंहू खरीद में खेल को देखते रहे अधिकारी।
गाजियाबाद- लॉकडाउन खुलते ही चेन स्नेचर्स का आतंक, वॉक कर रही महिला का चेन छीनकर फरार, चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हुई, इंदिरापुरम के वैभवखंड इलाके में चेन स्नेचर्स, जीसी ग्रांड सोसायटी के बाहर की घटना।
मुरादाबाद- नदी में बच्चे लगा रहे है मौत की छलांग, मुरादाबाद में रामगंगा नदी में बढ़ा जलस्तर, पिछले साल 3 लोगों की डूबने से हुई थी मौत, छलांग लगाते डूबने से हुई थी मौत, मुगलपुरा जामा मस्जिद पुल से लगा रहे हैं छलांग।
बलिया- 10 का इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मोहम्मद सलीम पर 10 हजार का ईनाम था, बरहेता जिला सीतामढ़ी बिहार का था निवासी, सीताकुंड ढांला से गिरफ्तार कर भेजा जेल, हल्दी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
कानपुर देहात- घरेलू कलह में फांसी लगाकर की आत्महत्या, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव के बाहर पेड़ से लगाई फांसी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रसूलाबाद क्षेत्र के नवलपुर गांव का मामला।
प्रयागराज- हार्डवेयर की दूकान में लगी भीषण आग, आग लगने से दूकान का सामान जलकर राख, स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का किया प्रयास, सूचना पाकर पुलिस-फायर बिग्रेड पहुंची, करछना के कौआ बाजार मामला।
कानपुर देहात- संदिग्ध हालात में महिला की हुई मौत, महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिवली क्षेत्र के भउवापुरवा का मामला।
अम्बेडकरनगर- पीड़ित से पैसा लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, जमीन पैमाइश के लिए लेखपाल ने लिया रुपया, घूस लेते वीडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल,अकबरपुर तहसील में तैनात है लेखपाल अखिलेश।
अम्बेडकरनगर- पीड़ित से पैसा लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, जमीन पैमाइश के लिए लेखपाल ने लिया रुपया, घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, अकबरपुर तहसील में तैनात है लेखपाल अखिलेश।
अयोध्या- डिबेट में गाली कांड पर महंत राजू दास की सफाई, भावनाओं का अपमान करने का उद्देश्य नहीं था, कोई मुझे चोर कहे बर्दाश्त है- महंत राजू दास, राम भक्तों को चोर कहेगा तो बर्दाश्त नहीं-राजू दास।
भदोही- निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का बयान, 2022 के चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर तैयारी, 160 सीटों पर हम मजबूत हैं- राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा जितना खुश रखेगी उतनी ज्यादा सीटें।
अम्बेडकरनगर- युवक का देशी कट्टा लहराते वीडियो वायरल, वीडियो में देशी कट्टे का प्रदर्शन कर रहा युवक, झगड़े में दहशत फैलाने के लिए लहराया कट्टा, अहिरौली थाना के रामनगर जमदरा का मामला।
गाज़ियाबाद- मॉर्निग वॉक कर रही महिला से चेन स्नैचिंग, बाइक सवार बदमाश चेन छीनकर फरार, चेन स्नैचिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद, इंदिरापुरम जीसी ग्रांड सोसायटी के पास की घटना।
एटा- सपा नेता रामेश्वर सिंह जुगेंद्र सिंह पर कार्रवाई, राजनीतिक के तहत की जा रही है कार्रवाई, कोर्ट का स्टे होने के बावजूद भी तोड़ी मार्केट, बिना सूचना के सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई।
अमरोहा- पत्नी से नाराज पति ने पुल से लगाई छलांग, मामूली बात पर पत्नी से हुई थी कहासुनी, गंगा में गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, धनोरा थाना क्षेत्र देवीपुरा पुल की घटना।
कानपुर- नशे में धुत सिपाही गाड़ियों से करते वसूली,विरोध पर गालियां देकर धमकाते हैं, वसूली करते सिपाही का वीडियो वायरल, नौबस्ता थाना क्षेत्र चौराहे का मामला।
ग्रेटर नोएडा- ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दादरी के बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास की घटना।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |