07/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली में नया अभियान, ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन

1 min read
😊 Please Share This News 😊
वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली में नया अभियान, ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’

वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली में नया अभियान, ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट के बाद स्थिति सुधरती दिख रही है। शहर की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मेट्रो का परिचालन भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो गया। वहीं ऑड-इवन के आधार पर बाजार भी खुलेंगे। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच दिल्ली में वैक्सीनेशन का काम जारी है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 45 साल से अधिक लोगों के लिए दिल्ली में आज से एक स्पेशल अभियान शुरू किया जा रहा है जिसका नाम ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ है। अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो इस अभियान के तहत 4 हफ्तों में 45 साल से अधिक सभी लोगों को दिल्ली में वैक्सीन लगा दी जाएंगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस अभियान के तहत हम लोगों के घर-घर जाएंगे और कहेंगे कि जहां आप वोट डालने जाते हो आप वहीं जाएं और वहां पर आपके वैक्सीनेशन का हमने इंतजाम किया हुआ है। आज से दिल्ली  के 70 वार्ड से ये शुरू किया जाएगा। हर हफ्ते 70 वार्ड में ये अभियान किया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत को लेकर सीएम केजरीवाल और केंद्र के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब देखने को मिला है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया था कि राज्य में भारत नें विकसित कोरोना के टीके कोवैक्सीन की कमी है इस कारण इसे अब केवल दूसरा डोज लेने वालों के लिए ही दी जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

More Stories

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!