अवध सूत्र पर रात 10:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर रात 10:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें
दिल्ली- नीति आयोग ने रैंकिंग जारी की, एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-2021 की रैंकिंग, केरल ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, सूची में बिहार का प्रदर्शन सबसे बुरा रहा, सामाजिक, आर्थिक प्रगति का मूल्यांकन होता है।
दिल्ली- एयरफोर्स के टॉप अधिकारियों में बड़ा बदलाव, वीआर चौधरी होंगे अगले वाइस चीफ, 2 नए कमांडर-इन-चीफ भी नए कार्यभार संभालेंगे, बल्लभ राधा कृष्ण पश्चिमी कमान संभालेंगे, आरजे डकवर्थ प्रयागराज में मध्य कमान संभालेंगे।
दिल्ली- मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को जिम्मेदारी, कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन बने, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नियुक्ति की।
दिल्ली- कोरोना के 487 नए केस मिले, 24 घंटे में कोरोना से 45 मरीजों की मौत।
लखनऊ– यूपी में कई जिलों के सीएमओ बदले गए, डॉ विनोद कुमार सीएमओ कन्नौज बने, डॉ संजीव मांगलिक सीएमओ सहारनपुर बने, डॉ अशोक कुमार राय सीएमओ कानपुर देहात, डॉ श्रीकांत शर्मा सीएमओ अंबेडकर नगर बने, बड़े पैमाने पर चिकित्सा अधिकारियों के तबादले, डॉ चंद्रप्रकाश संयुक्त निदेशक बस्ती मंडल बने, अपर निदेशक बस्ती मंडल का अतिरिक्त चार्ज, डॉ सतीश श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक अयोध्या मंडल, अपर निदेशक अयोध्या मंडल का अतिरिक्त प्रभार, आशु पांडे जेडी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ, राजेंद्र गुप्ता मंडलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज, डॉ कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ACMO कानपुर देहात, हरिदास अग्रवाल जेडी चिकित्सा स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल, डॉ सतीश कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता मथुरा, डॉ राजेश कटियार वरिष्ठ परामर्शदाता कानपुर।
लखनऊ– ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी आज की बड़ी खबर, लखनऊ में DM-सिटी मजिस्ट्रेट भिड़े, DM, सिटी मजिस्ट्रेट में हाथापाई की नौबत, इमामबाड़ा के पास वैक्सीनेशन में हुआ बवाल, गाली-गलौच,हाथापाई,जूते निकालने की नौबत, सिटी मजिस्ट्रेट शशि भूषण राय छुट्टी पर गए, अभिषेक प्रकाश सत्ता के अहंकार में मर्यादा भूले, लखनऊ में PCS अफसर की खुलेआम बेइज्जती, सिटी मजिस्ट्रेट ने शासन में DM की शिकायत की।
लखनऊ– बिना मोबाइल OTP दिए लग गई वैक्सीन, दूसरे मरीज को लग गई कोविड की वैक्सीन, रजिस्ट्रेशन किसी का,वैक्सीन किसी और को लगी, बिना वैक्सीन लगाए आ गया वैक्सीनेशन मैसेज, IIM की छात्रा साक्षी के साथ हुई घटना, कैसरबाग में रेडक्रॉस सोसाइटी में लगी वैक्सीन, सीएम से शिकायत की तो मिलने लगी धमकी।
लखनऊ– सिपाही पर लगे आरोप में आनन-फानन में खुलासा, कृष्णानगर में तैनात सिपाही पर लगा था आरोप, सिपाही पर लगा था 12 लाख रुपए लूटने का आरोप, युवक को रास्ते में चेक कर देवेश ने छोड़ दिया था, पुलिस ने टप्पेबाजी का खुलासा करने का किया दावा, घटना के समय 12 लाख की रकम सामने आई थी।
लखनऊ– तेज बारिश और हवा से गिरा पेड़, बारिश के बाद गिरा भारी-भरकम पेड़, पेड़ गिरने से 14 साल का बच्चा फंसा, फायर ब्रिगेड की मदद से बच्चा निकाला गया, थाना ठाकुरगंज के हुसैनाबाद क्षेत्र का मामला।
लखनऊ– स्कूलों की मान्यता देने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, सत्र 2021-22 में मान्यता प्राप्त करने की तिथि बढ़ी, 15 मई से 30 जून तक मान्यता प्रदान करने की तिथि, कोरोना के चलते यूपी सरकार ने दी सहूलियत।
लखनऊ– ज्वैलर्स के यहां 90 लाख की लूट मामला, मास्टरमाइंड शाहिद अली उर्फ बाबा अरेस्ट, 50 हजार इनामी शाहिद प्रतापगढ़ से अरेस्ट, सूरत में सुपारी लेकर व्यापारी की हत्या की थी, एसटीएफ ने प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया।
लखनऊ– सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दिया निर्देश, सपा कार्यकर्ताओं,नेताओं को मदद का निर्देश, कोरोना पीड़ितों की मदद जारी रखें, गांवों में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाएं, समाजवादी रसोई चला सकते हैं।
लखनऊ– उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, यूपी में 1268 नए कोविड के मरीज मिले, 24 घंटे में 108 कोविड मरीजों की मौत, लखनऊ में 75,मेरठ में 55 नए मामले आए।
लखनऊ– किसान लक्ष्मण निषाद ने की मुलाकात, सपा कार्यालय में अखिलेश यादव से मिले, रायबरेली में सिंघाड़े की खेती करते हैं लक्ष्मण, लक्ष्मण के गांव में अखिलेश ने सड़क बनवाई थी।
लखनऊ– इमामबाड़ा वैक्सीनेशन सेंटर कैंप में हंगामा, मोबाइल टॉयलेट का लोगों ने किया विरोध, टॉयलेट को इमामबाड़े में लगाने का विरोध।
लखनऊ– झांसी जिले को कोरोना कर्फ्यू से मिली छूट, कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या हुई कमी, झांसी में कोरोना केस में कमी पर हुआ निर्णय।
अयोध्या- फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी का मामला, पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा, सेना, अर्धसैनिक बलों में नौकरी दिलाता था गिरोह, सरकारी विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र देते थे, गिरोह में सेना का बर्खास्त कर्मी भी शामिल, मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर गिरफ्तारी।
कन्नौज– ग्रामीणों ने नहीं लगवाई वैक्सीन तो बिजली काटी, गुस्से में आकर SDM ने गांव की बिजली कटवाई, एसडीएम की तानाशाही से अंधेरे में आधा गांव, छिबरामऊ तहसील के बीरपुर गांव का मामला, SDM ने पहले ही बिजली काटने की धमकी दी थी।
बिजनौर– रेप आरोपी हेड कॉन्स्टेबल ने हत्या की धमकी दी, पीड़ित महिला को दी जान से मारने की धमकी, मनोज रस्तोगी दुष्कर्म मामले में जा चुका है जेल, केस वापस ना लेने पर हत्या की धमकी दे रहा है, पुलिस ने संगीन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा, थाना कोतवाली शहर बिजनौर का मामला।
कानपुर– नौबस्ता पुलिस का अपराधियों को संरक्षण, कल हिस्ट्रीशीटर को भगाने का मामला, वांछित आदित्य द्विवेदी अब कर रहा कब्जा, सीमा राजपूत के प्लॉट पर जबरन कब्जा, 7-8 साथियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा, बजरंग विहार खाड़ेपुर में जमीन पर कब्जा।
गोंडा – जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह का बयान, गोंडा में बाढ़ के लिए ऐतिहासिक काम, नदी की धारा मोड़ने का काम कर रहे, 7 किलोमीटर तक धारा को मोड़ रहे हैं, ड्रेजिंग ना होती तो बड़ा नुकसान होता, भिखारीपुर सकरौर उत्तर बंद का किया निरीक्षण।
बरेली– मुर्दों को वैक्सीन लगवा रहा बरेली प्रशासन, सुभाष नगर के ललित मोहन की मौत हुई थी, मौत के 20 दिन बाद सफल वैक्सीनेशन का मैसेज, दूसरी डोज लगाने का आया मोबाइल पर मैसेज, ललित की पत्नी वैक्सीनेशन सेंटर गई ही नहीं, पत्नी को भी वैक्सीन लगाने का भेज दिया मैसेज।
कानपुर– पुलिस का सर्विलांस और सूचना तंत्र फेल, नारायण सिंह भदौरिया ने जारी किया वीडियो, भदौरिया का मोबाइल ट्रेस नहीं कर पाई पुलिस, वीडियो में खुद को निर्दोष बता रहा भदौरिया, नौबस्ता प्रकरण में मुख्य आरोपी है भदौरिया, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं।
एटा- आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, चोरी मामले में आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, ट्रांसफार्मर से तेल चोरी मामले में फरार था पप्पू, आरोपी ने दारोगा के सिर पर पत्थर मारा, SI सुबोध को दांतों से काटकर किया घायल, जलेसर थाना क्षेत्र के गणेशपुर का मामला।
मऊ- बीजेपी एमएलसी उमेश द्विवेदी का बयान, कानपुर की खुशी दुबे रिहा की जाएं, मानवीय आधार पर जल्द रिहा करने की मांग, खुशी दुबे को बेहतर इलाज दिया जाए, खुशी को किस जन्म की सजा मिल रही, जीवन और मौत से जूझ रही खुशी दुबे।
फर्रुखाबाद– गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं की नहीं हो रही तौल, किसानों के गेहूं की नहीं हो रही तौल, 5-6 दिन से क्रय केंद्र पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी, खरीद केंद्र से सचिव गायब,नहीं उठाते फोन, शमशाबाद के मझंना गेहूं खरीद केंद्र का मामला।
प्रतापगढ़– सरेशाम गुंडों ने दुकान का ताला तोड़ा, दुकान पर कब्जे को लेकर होता रहा विवाद, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नगर कोतवाली के बाबागंज इलाके का मामला।
बरेली– भारत समाचार की खबर का असर, पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली से वसूली मामला, सिपाही जगदीश सिंह को SSP ने सस्पेंड किया, होमगार्ड बूटा सिंह के खिलाफ भेजी रिपोर्ट, फतेहगंज पूर्वी थाने में दोनों पर दर्ज हुआ केस।
अंबेडकरनगर– 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, STF वाराणसी के इनपुट पर गिरफ्तारी, लूट,डकैती के मुकदमों में वांक्षित था सूरज, बसखारी पुलिस ने बदमाश को अरेस्ट किया।
आजमगढ़– विजय यादव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी बने, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बने विजय यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा यादव के बेटे हैं विजय यादव, हवलदार यादव सपा आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष बने।
बाराबंकी– थाना दरियाबाद के बीकापुर गांव में मारपीट, धारदार हथियार से हमला,9 लोग घायल हुए, हमले में बच्चे, किशोरी, महिलाएं समेत 9 घायल, CHC में आधे घंटे बाद भी प्राथमिक उपचार नहीं।
सुल्तानपुर– पुलिस लॉकअप में युवक ने आत्महत्या की, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग के मामले में थाने लाया गया था, कुड़वार के जगदीशपुर परसीपुर का मामला।
बुलंदशहर– में सरेशाम युवक की हत्या, बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या की, चामड़ मंदिर के पास सरेशाम हत्या से सनसनी, पहासू के गांव खेड़ा के पास युवक की हत्या।
उन्नाव– उन्नाव में फिर दिखा रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार वाहन पलटा, एक की मौत, हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल, अजगैन के भितरेपार गांव की घटना।
बरेली- वाहनों से खुलेआम वसूली कर रही पुलिस, लकड़ी लदी ट्रॉलियों से वसूली का वीडियो वायरल, सिपाही और उसके साथी का रिश्वत लेते वीडियो, बरेली के फतेहगंज पूर्वी इलाके का मामला।
मुरादाबाद– में सेक्स रैकेट का खुलासा, क्षेत्रवासियों की सूचना पर पुलिस का छापा, बुद्धि विहार आवास विकास में छापेमारी, 2 युवतियों के साथ दो युवक गिरफ्तार, मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र का मामला।
बरेली- में दिल दहला देने वाला हादसा, हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, ट्रक की टक्कर से किशोरी की मौत हुई, वायरल वीडियो 29 मई का बताया जा रहा, आंवला के रामनगर शाहबाद रोड का मामला।
एटा- तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, घटनास्थल पर ही युवक की मौत हुई, आक्रोशित परिजनों ने रोड जाम किया, अफसरों ने समझाकर जाम खुलवाया, सकरौली के नगला उम्मेद के पास की घटना।
सोनभद्र– एक सचिव पर 9 से 10 ग्राम पंचायतों का भार, 629 ग्राम पंचायत के सापेक्ष 88 ग्राम पंचायत सचिव, जिम्मेदारी को रोस्टर के तहत बांटकर कर रहे काम।
अलीगढ़– शराब माफिया विपिन यादव के घर पहुंची पुलिस, विपिन यादव के मकान पर चल रहा बुलडोजर, 50 हजार इनामी शराब माफिया है विपिन यादव, एटा चुंगी बाईपास पर है विपिन की प्रॉपर्टी।
अमेठी– आचनक मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ छाए घनघोर बादल, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शुरू हुई बरिश।
प्रयागराज– तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत, खेलते समय पैर फिसलने से तालाब में डूबी, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव बाहर निकाला, सरायइनायत के चकिया धरहरा गांव का मामला।
अम्बेडकरनगर– वैक्सीनेशन में लोगों को आ रही है समस्या, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक नहीं, बिना वैक्सीन लगवाए लोग अस्पताल से लौटे।
फतेहपुर– सदर पुलिस के हत्थे चढ़ा बकरा चोर गैंग, शहर और ग्रामीण इलाकों में करते थे चोरी, सरगना समेत 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए, तीन वाहन और 40 हजार कैश बरामद हुआ।
बाराबंकी– ठंडी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, बारिश से सड़क पर चारों तरफ पानी भरा।
अयोध्या:अवध विश्वविद्यालय में भी संचालित होंगे बी फार्मा और डी फार्मा पाठ्यक्रम।प्रदेश सरकार ने अवध विश्वविद्यालय को दी एनओसी।फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया की औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करेगा अवध विश्वविद्यालय।
बीज विक्रेताओ के यहाॅ छापा 2 निलम्बित तथा 37 बीज तथा 7 कीटनाशी के नमूने ग्रहित किये गये
अयोध्या।जनपद मे कृषको को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराये जाने के क्रम में बीज निरीक्षक/अधिकारियो की तहसीलवार ड्यिूटी लगाई गयी। इसमेे बीज विक्रेताओं के यहाॅ छापा/निरीक्षण हेतु गठित बीज निरीक्षकों की टीम द्वारा जनपद मेें बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर काला बाजारी एवं बीज के अधिक मूल्य पर बिक्री किये जाने एवं संदिग्ध बीज नमूने ग्रहित किये जाने का निर्देश जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा दिया गया।
जिला कृषि अधिकरी,अयोध्या बी0 के0 सिंह, ने अवगत कराया, कि इन्हे सदर तहसील, प्राविधिक अधिकारी भू0सं0,अयोध्या को बीकापर, सहायक निबन्धक सहकारिता को रूदौली , सहायक निदेशक मृदा परीक्षण को मिल्कीपुर एवं अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सोहावल तहसील मे छापे हेतु जिलाधिकारी, अयोध्या द्वारा निर्देशित किया गया। छापे में बीज के 46 प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया एवं 37 बीज तथा 7 कीटनाशी के संदिग्ध नमूने ग्रहित किये गये जिसका परीक्षण विभिन्न प्रयोगशाला में कराया जायेगा। परीक्षण परिणाम अमानक प्राप्त होने पर लाईसेन्स निरस्त करने के साथ ही विधिक कार्यवाही की जायेगी। निलम्बित व्यवसायियो के प्रतिष्ठानो का विवरण निम्नवत है।
1. मे0 चन्द्रा सीड कम्पनी, बाईपास, रायबरेली रोड ,अयोध्या-निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के दुकान बन्द मिली।
2. मे0 चंचल कृषि सेवा केन्द्र ,बाईपास नवीन मण्डी गेट,अयोध्या-निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के दुकान बन्द मिली।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |