तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
दर्दनाक सड़क हादसा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गेहूं की बोरियों से लदा एक मालवाहक वाहन (बोलेरो) अनियंत्रित होकर पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये. मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के हैं. ग्वालियर देहात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) जयराज कुबेर ने बताया कि यह हादसा बुधवार सुबह जौरासी घाटी में हुआ. ग्वालियर के पास नयागांव में रहने वाले गोविंद दास साहू और उनका पडोसी लाखन सिंह मालवाहक वाहन से शिवपुरी जिले के नरवर से ग्वालियर आ रहे थे. इन दोनों के साथ उनके परिवार के लोग भी थे और वाहन में गेहूं की बोरियां भरी हुई थीं. उन्होंने बताया कि सुबह लगभग सात बजे जौरासी घाटी मोड़ पर अचानक मालवाहक वाहन पलट गया. इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बुरी तरह से घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए पांच लोगों का ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। एएसपी ने बताया कि हादसे में मारे गये लोगों की पहचान गोविंददास साहू (40), सीमा सिंह (35), कान्हा (12), सपना (10) और संतोषी (06) के रूप में हुई है. हादसे में घायल लाखन सिंह की पत्नी सहित तीन बच्चों की मौत हो गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |