हिंदुस्तान में मिक्सिंग टीकों के ट्रायल शुरू यूके और स्पैन में हुए अध्ययनों में फाइजर और एस्ट्राजेनेका टीके का मिक्सिंग डोज सुरक्षित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
हिंदुस्तान में मिक्सिंग टीकों के ट्रायल शुरू यूके और स्पैन में हुए अध्ययनों में फाइजर और एस्ट्राजेनेका टीके का मिक्सिंग डोज सुरक्षित
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी गई है। एक सीनियर अधिकारी ने टीओआई से बात करते हुए कहा है कि यह साइंटिफिक रूप से संभव है और यह हमारे देश और हम सभी के लिए अच्छी बात है। कोरोना टीकों का मिश्रण की वजह से देश में चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम को भी बढ़ावा मिलेगा
फिलहाल अभी तक टीकाकरण प्रोटोकॉल में इसे शामिल नहीं किया गया है। इसलिए हमने मिक्सिंग टीकों के ट्रायल का फैसला लिया है। ट्रायल के फैसले का राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने भी स्वागत किया है। माना जा रहा है कि इसका ट्रायल जल्द ही शुरू होगा और इसमें लगभग दो महीने लगने की संभावना है। इसके लिए सरकार और वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है।
बता दें कि यूके और स्पैन में हुए अध्ययनों में फाइजर और एस्ट्राजेनेका टीके का मिक्सिंग डोज सुरक्षित मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी इस बात को मान चुके हैं कि डोज का मिश्रण वैज्ञानिक रूप से संभव है लेकिन इसके लिए देश में ट्रायल होना भी जरूरी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |