01/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

राजधानी के वैक्सीनेशन सेंटरो पर  उमड़ा जन सैलाब             

1 min read
😊 Please Share This News 😊

राजधानी के वैक्सीनेशन सेंटरो पर  उमड़ा जन सैलाब             

राजधानी के वैक्सीनेशन सेंटरो पर  उमड़ा जन सैलाब
राजधानी के वैक्सीनेशन सेंटरो पर  उमड़ा जन सैलाब                                                                                                            20000 लोगों का वैक्सीनेशन करने का रखा लक्ष्य

राजधानी में अभिभावकों के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम व छोटा इमामबाड़ा

18 से 44 साल वालो के लिए 76 सरकारी सेंटर
45 प्लस वालो के लिए 61 सरकारी साइटो पर होगा वैक्सीनेशन
प्राइवेट सेंटरो पर वैक्सीनेशन कीमत 850रू से लेकर 1500 देना होगा चार्ज
चन्द्र प्रकाश सिंह
लखनऊ। राजधानी में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में मंगलवार को 18 से 44 साल वालो के लिए 76 सरकारी व 45 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 61 सरकारी सेंटर बनाये गये ।जिसमें  मेगा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत तीन सेंटरों में इकाना स्टेडियम ,केडी सिंह बाबू स्टेडियम व चौक क्षेत्र स्थिित छोटा इमामबाड़ा में मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत जारी किया गया ।वैक्सीनेशन की शुरूआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके  का जायजा लिया और वैक्सीनेशन शुभारंभ हुआ ।मिली जानकारी के अनुसार केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 18 से 44 वर्ष वालो के लिए  1200 डोज देने का लक्ष्य रखा गया है और 45 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 1200 डोज दिये जाने का लक्ष्य है।वहीं चौक क्षेत्र के छोटा इमामबाड़ा में 2400 डोज दिये जाने का लक्ष्य है जिसमें 18 से 44 वालो को 1200डोज दिये जायेगें व 45 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 1200 डोज दिये जाने का लक्ष्य है ।बताया गया कि छोटा इमामबाड़ा व केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक-एक अभिभावक बूथ बनाया गया है ,इसमें वे लोग इसका लाभ ले सके गें जो बारह साल से कम उम्र का अपने बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र को दिखाने पर अभिभावक लाभ ले सकेगें ।केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दोपहर तीन बजे तक चालीस से अधिक अभिभावको ने वैक्सीनेशन कराया। बताया गया कि इकाना स्टेडियम में बनाये गये मेगा वैक्सीनेशन अभियान में 6000 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें तीन हजार 18 से 44 वर्ष वालो को तीन हजार डोज दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,और 45वर्ष से ऊपर वालो को तीन हजार डोज दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।बताया कि शहर के13 सरकारी अस्पतालो में कोवैक्सीन की डोज दी जा रही और बाकी सभी सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरो पर कोविशील्ड की डोज दी जा रही है ।बताया गया कि प्राइवेट अस्पतालो में वैक्सीनेशन हो रहा है जिसमें सहारा अस्पताल,रीजेंट अस्पलाल व अपोलो अस्पताल में वैक्सीनेशन जारी है ।बताया गया कि प्राइवेट अस्पतालो में कीमत निर्धारित है जिसमें कोविशील्ड का 850रू चार्ज किया जा रहा है,और कोवैक्सीन का 1250 रू से लेकर 1500 रू तक चार्ज देना निर्धारित है।वहीं सरकारी साइटो पर जारी वैक्सीनेशन में कोई फीस देय नही नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है।बताया गया कि मेगा वैक्सीनेशन अभियान जारी रहेगा।वैक्सीनेशन कराने के लिए वैक्सीनेटर को आनलाइन स्लाट बुक करना होगा ।बताया कि जो व्यक्ति आनलाइन स्लाट नहीं बुक पा रहे वे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपना स्लाट बुक करवा सकते है।

डा.एमके सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को  बीस हजार लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।बताया कि जिसमें 18से 44 साल वालो के लिए 76 सरकारी साइट है जिसमें 45 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 61 सरकारी साइट बनाई गयी है ।जिसमें राजधानी में दो अभिभावक बूथ बनाये गये है जिसमें छोटा इमामबाड़ा व केडी सिंह बाबू स्टेडियम है। बताया कि मेगा वैक्सीनेशन में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 2400 लोगों का वैक्सीनेशन होगा व छोटे इमाामबाड़ा में 2400 लोगों को डोज दिये जाने का लक्ष्य है।बताया कि इकाना स्टेडियम में 6000 लोगों को डोज दिये जाने का लक्ष्य है जिसमें तीन हजार 18 से 44 वर्ष वालो को डोज दिये जायेगें व 45 वर्ष के ऊपर वालो के लिए तीन हजार डोज दिये जाने का लक्ष्य है।जिसमें प्राइवेट अस्पतालो में सहारा ,अपोलो व रिजेंसी में वैक्सीनेशन का चार्ज देना होगा जो अलग-अलग कीमत निर्धारित कर रखा है जिसमें कोविशील्ड 850रू व कोवैक्सीन का 1250 से लेकर 1500 तक कीमत निर्धारत है।बताया कि सभी सरकारी साइटों पर नि:शुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा जा रहा है यह अभियान अभी जारी रहेगा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!