मलिहाबाद प्रशासन ने अवैध शराब बनाने वालो के खिलाफ कसा शिकंजा
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
मलिहाबाद प्रशासन ने अवैध शराब बनाने वालो के खिलाफ कसा शिकंजा
लखनऊ। अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद शासन अवैध शराब बनाने वालों के ऊपर कार्रवाई को लेकर सख्त हो गया है। मलिहाबाद उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर क्षेत्र में चल रहे शराब के सभी ठेकों का औचक निरीक्षण करते हुए सभी के लाइसेंस देखें तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक ठेकों से शराब के उपयुक्त नमूनों को जांच के लिए भेजा गया। इसके साथ ही रजिस्टर्ड सेल्समैन को ही बैठने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि यदि कोई भी शराब खरीदने वाला खरीदने के बाद ठेके के आसपास बैठकर, शराब न पीये अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मलिहाबाद उप जिलाअधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के सभी गांव में अभियान चलाकर सभी शराब के ठेकों का निरीक्षण किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी शराब के ठेकों को आवश्यक दिशा निर्देश पालन करने को कहा गया है और उसके साथी प्रशासन अवैध शराब की भट्टी चलाने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं यदि इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार के दिशा निर्देशन में के नेतृत्व में अवैध शराब बनाने को लेकर मलिहाबाद पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |