जिस तेजी से चढ़ी, उसी रफ्तार से उतर रही कोरोना की दूसरी लहर लेकिन महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
जिस तेजी से चढ़ी, उसी रफ्तार से उतर रही कोरोना की दूसरी लहर लेकिन महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिस तेजी से मामले बढ़े थे उसी रफ्तार से उनमें कभी भी आ रही है। पिछले 15 दिनों से नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिस तेजी से मामले बढ़े थे, उसी रफ्तार से उनमें कभी भी आ रही है। पिछले 15 दिनों से नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। नए मामलों का आंकड़ा भी दो लाख के नीचे पहुंच गया है और सक्रिय मामले भी 23 लाख के करीब आ गए हैं। हालांकि, प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आ रही है, जो चिंता की बात है।
क्या कहते हैं आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य स्त्रोतों से मिले आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर में 15 अप्रैल को दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख को पार किया था। छह मई को यह सर्वाधिक 4.14 लाख पर पहुंच गया था। हालांकि, 30 अप्रैल को भी चार लाख नए केस मिले थे, लेकिन उसके बाद आंकड़ा चार लाख से नीचे आ गया था। छह मई के बाद से नए मामलों में प्रतिदिन गिरावट आने लगी और 27 मई को दो लाख से कम संक्रमित पाए गए। इस तरह दो लाख से चार लाख मामले पहुंचने में करीब 21 दिन लगे और चार लाख से दो लाख से नीचे मामले आने में भी लगभग इतने ही दिन लगे हैं।
नए मामलों में उतार-चढ़ाव
15 अप्रैल 2,16,850
19 अप्रैल 2,56,947
21 अप्रैल 3,15,802
25 अप्रैल 3,54,531
06 मई 4,14,433
11 मई 3,48,499
16 मई 2,89.860
22 मई 2,43,777
27 मई 1,79,770
44 दिनों में सबसे कम मामले
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,86,364 नए केस मिले हैं, जो 44 दिनों में सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 3,660 लोगों की मौत हुई है और 2,59,459 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
कोरोना एक नजर में
नए मामले 1,86,364
मौतें 3,660
स्वस्थ 2,59,459
सक्रिय मामले 23,43,152
सक्रिय मामलों में कमी 76,755
कुल मामले 2,75,55,457
कुल मौतें 3,18,895
कुल स्वस्थ 2,48,93,410
ठीक होने की दर 90.34 फीसद
मृत्यु दर 1.15 फीसद
पाजिटिविटी दर दैनिक 9.00 फीसद
जांचें हुई (गुरुवार) 20,70,508
कुल जांचें 33,90,39,861
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें
बीते 24 घंटे में जो 3,660 मौते हुई हैं, उनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 884 मौतें शामिल हैं। इसके अलावा कर्नाटक में 476, तमिलनाडु में 474, उत्तर प्रदेश में 187, केरल में 181, पंजाब में 177, बंगाल में 148, दिल्ली में 117 और आंध्र प्रदेश में 104 और लोगों की जान भी गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |