Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

बीजेपी नेता ने रामदेव को बताया कोका कोला और पेप्सी, कहा – हर घर में बना ली है जगह

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

बीजेपी नेता ने रामदेव को बताया कोका कोला और पेप्सी, कहा – हर घर में बना ली है जगह

पटना। स्वामी रामदेव की एक टिप्पणी के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मामला नोटिस देने से लेकर एफआईआर दर्ज करने तक पहुंच चुका है. मानहानि का मुकदमा तक किए जाने की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर भी एलोपैथ बनाम आयुर्वेद की बहस छिड़ गई है. आशंका यह भी है कि मामले को धार्मिक रंग न दे दिया जाए. इन सबके बीच बिहार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आईएमए और बाबा रामदेव के बीच चल रही तनातनी को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव को ‘योगी नहीं, योग का कोका कोला” बताया है।

Advertisement Box

पोस्ट में जायसवाल ने लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से एक अजीब प्रतियोगिता देख रहा हूं. हर बेतुकी बात का जवाब देना कोई आवश्यक नहीं होता है. ज्यादा बोल कर आप किसी को जरूरत से ज्यादा तवज्जो देने लगते हैं. अभी आईएमए भी ऐसा ही कर रहा है.’ डॉ जायसवाल ने कहा, ‘बाबा रामदेव एक अच्छे योग गुरु जरूर हैं, पर योगी नहीं हैं. योग के प्रति उनके ज्ञान पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, लेकिन योगी उसको कहते हैं जो अपने मस्तिष्क सहित सभी इंद्रियों पर काबू पा ले. योग जीवन में बहुत आवश्यक है, क्योंकि यह आपको निरोग रखता है, पर योग चिकित्सा पद्धति जगह नहीं है. हजारों वर्षों से हमारे यहां इलाज के लिए चरक संहिता और सुश्रुत की शल्य क्रिया ही चलती थी, कोई योग गुरु नहीं चलते थे।

भाजपा नेता ने आगे कहा, ‘बाबा रामदेव जी को मैं मजाक में योग का कोका कोला बोलता हूं. हमारे यहां ठंडे पेय के रूप में सदियों से शिकंजी और ठंडई का इस्तेमाल होता रहा है. पर अब हर घर में कोको कोला और पेप्सी ने जगह बना ली है. उसी प्रकार भारतवर्ष में हजारों अति विशिष्ट योग साधक रहे हैं जिन्होंने भारतीय संस्कृति एवं जीवन प्रणाली में मूलभूत परिवर्तन किए हैं पर योग को घर-घर पहुंचाने मे बाबा रामदेव के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है.’ बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं अपने आईएमए के सभी मित्रों से अपील करता हूं कि कृपया हम निरर्थक बातों में प्रतियोगिता कर अपने वर्षों की साधना को बर्बाद नहीं करें. उन सभी मेडिकल चिकित्सकों जिन्होंने इस करोना काल में जान गंवाई है उनको यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आज का राशिफल

वोट करें

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp