लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना काल व लॉक डाउन के बीच गरीबो की मदद के लिए अग्रवाल समाज लगातार बड़ा रहा अपने हांथ आगे
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना काल व लॉक डाउन के बीच गरीबो की मदद के लिए अग्रवाल समाज लगातार बड़ा रहा अपने हांथ आगे
राजधानी लखनऊ में अग्रवाल समाज लगातार महाराजा अग्रसेन स्कूल से कोरोना मरीज व उनके तीमारदारों व गरीबो को खाना वितरित कर रहे है अग्रवाल समाज द्वारा नाका थाना क्षेत्र मोती नगर में बने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में डेली 550 थालिया की जा रही वीतिरित लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर व लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया ने नाका थाना क्षेत्र में बने महाराजा अग्रसेन स्कूल में खुद पहुंच कर किया था कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण साथ ही वहां पर भोजन भी किया था। तो वही अग्रवाल समाज के इस कार्य का निरीक्षण करने आज कानून मंत्री बृजेश पाठक महाराजा अग्रसेन स्कूल पहुचे कानून मंत्री बृजेश पाठक ने निरीक्षण के दौरान वहां पर बना भोजन भी किया। अग्रवाल समाज के इस कार्य का लगातार आला अधिकारी भी आगे बढ़कर कर रहे हैं निरीक्षण बढ़ा रहे अग्रवाल समाज का हौसला। लगातार अग्रवाल समाज द्वारा लखनऊ के मेडिकल कालेज , लोक बंधु साथ ही ड्यूटी पर जो पुलिस कर्मी मिलते है उन्हें भी ये मारवाड़ी थाली का भोजन दिया जाता है। अग्रवाल समाज के द्वारा कोरोना काल व लॉक डाउन के दौरान ये जो लोगो के लिए मदद का कार्य किया जारहा है उसका निरीक्षण करने लगातार उच्च आलाधिकारी भी पहुच कर ले रहे है जायजा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |