Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

जिलाधिकारियों को पीएम मोदी का मंत्र- लोकल कन्टेनमेंट जोन

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

जिलाधिकारियों को पीएम मोदी का मंत्र- लोकल कन्टेनमेंट जोन

एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं

काला बाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो

नई दिल्ली:- देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 9 राज्यों के 46 जिलों के कलेक्टरों और चंडीगढ़ के प्रशासक से बातचीत की,इस दौरान उन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि जब एक जिला जीतता है,तभी देश भी जीतता है,उन्होंने कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं,उतनी ही अलग अलग चुनौतियां भी हैं,आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं।

Advertisement Box

पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों से कहा,आपका जिला कोरोना को हराता है,तो देश कोरोना को हराता है।इस वायरस के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? हमारे हथियार हैं- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही और पूरी जानकारी.’’ उन्होंने कहा, ‘’हॉस्पिटल में कितने बेड उपलब्ध हैं, कहां उपलब्ध हैं? ये जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों की सहूलियत बढ़ती है. इसी तरह काला बाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’कालाबाजारी पर लगाम होनी चाहिए,ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फ्रंट लाइन वर्कर्स का मोरल हाई रखकर उन्हें मोबिलाईज करना, आपके ये प्रयास पूरे जिले को मजबूती देते हैं,उन्होंने कहा,हमारी जिम्मेदारी संक्रमण को रोकने से फैलने की भी।ये तभी संभव है जब हमें संक्रमण के स्केल की सही जानकारी होगी।टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट और Covid appropriate behavior इन सभी पर लगातार बल देते रहना जरूरी है।

पीएम मोदी ने कहा,कोविड के अलावा आपको अपने जिले के हर एक नागरिक की ‘Ease of Living’ का भी ध्यान रखना है। हमें संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी ज़रूरी सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है।कोरोना की इस दूसरी वेव में अभी ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हमें बहुत ध्यान देना है,इसमें फील्ड में बिताया आपका अनुभव और आपकी कुशलता बहुत काम आने वाली है।हमें गांव-गांव में जागरूता भी बढ़ानी और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधाओं से भी जोड़ना है।

आज का राशिफल

वोट करें

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp