सिविल जज तैयब अहमद कोरोना से हारे जंग

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
सिविल जज तैयब अहमद कोरोना से हारे जंग
सहारनपुर में तैनात अपर जिला एवं सिविल जज तैयब अहमद भी कोरोना संक्रमण से जंग हार गए। आज सुबह मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में ली आखिरी सांस, एक हफ्ते से थे भर्ती। इससे पूर्व एक और एडिशनल जज की हो चुकी है मौत, उन्हीं के संपर्क में आने से हुए थे संक्रमित। परिवार में पत्नी, 4 साल की बेटी और बुजुर्ग मां। मूल रूप से मंगलौर (हरिद्वार) के रहने वाले थे। वहीं पर ले जाया गया जनाजा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |