लखनऊ में बारिश के साथ बदला मौसम का मिजाज
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
लखनऊ में बारिश के साथ बदला मौसम का मिजाज
छह मई तक यूपी में रह सकता है आंधी-पानी का सिलसिला;मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।
लखनऊ। मौसम विभाग ने आगामी छह मई तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में आंधी पानी की चेतावनी जारी की है। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव की वजह से मौसम में यह बदलाव आया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पूर्वी और पश्चिमी अंचलों में छह मई तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। रविवार दो मई को राजधानी लखनऊ और आसपास के अलावा राज्य के कई अन्य जिलों में बदली छायी रही। कहीं-कहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हो रही है!! मौसम विज्ञान विभाग ने 6 मई तक बादल रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान तेज आंधी भी आ सकती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |