कोरोना के कारण दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज आर अश्विन आईपीएल से हटे
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
कोरोना के कारण दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज आर अश्विन आईपीएल से हटे
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से इस समय पूरा देश लड़ रहा है. दिन पर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं. हर कोई दवाई, बेड और ऑक्सीजन जुटाने की कोशिश में लगा हुआ है. ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि कोरोना के कारण दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज आर अश्विन आईपीएल के 14वें सीजन से हट गए हैं।
5 मैचों में सिर्फ एक सफलता हासिल कर पाए थे आर अश्विन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल करने के बाद अश्विन ने यह ट्वीट किया. दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मुकाबला 27 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है और टीम अश्विन के बिना ही मैदान पर उतरेगी. हैदराबाद पर जीत दर्ज करके दिल्ली पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 159 रन बनाए थे, जवाब में हैदराबाद भी निर्धारित ओवर में सात विकेट पर इतने ही रन बना पाई. इसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की. हालांकि इस मैच में अश्विन को एक भी सफलता नहीं मिल पाई. अश्विन ने 4 ओवर में 27 रन दिए थे. यही नहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले 5 मैचों में वह सिर्फ एक ही विकेट ले पाए हैं. पिछले 4 मैचों में तो वह खाली हाथ रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |