बेटे ने विदेश से आने से कर दिया इनकार, तो पुलिसकर्मियों ने रीति-रिवाज के साथ किया बुजुर्ग का अंतिम संस्कार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
लोगों में कोरोना का डर कुछ इस कदर है कि अपने ही अपनों से दूरी बना रहे हैं लोगों में कोरोना का डर कुछ इस कदर है कि अपने ही अपनों से दूरी बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के जंगपुरा से सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाली एक 71 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई तो उनके बेटे ने सिंगापुर से आने से ही मना कर दिया। दूसरे रिश्तेदार भी कोरोना होने के डर की वजह से उनके पास नहीं पहुंचे। ऐसे हालात में जंगपुरा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। हुआ ये एक्शन पुलिसकर्मियों ने बिना किसी डर के न सिर्फ बुजुर्ग महिला की अर्थी को कंधा दिया बल्कि पूरे रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार भी किया। हर तरफ पुलिसकर्मियों की काफी तारीफ हो रही है। पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार लोधी कॉलोनी श्मशान घाट पर किया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुरेंद्र कौर नाम की 71 साल की बुजुर्ग महिला जंगपुरा के ए-ब्लॉक में अकेले रहती थीं। उनका बेटा सिंगापुर में रहता है। बताया जा रहा है कि 19 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। घर में किसी के भी न होने की वजह से आरडब्लूए के एक सदस्य ने जंगपुरा पुलिस चौकी को इस घटना की खबर दी।
भतीजे ने भी दाह संस्कार करने से किया इनकार
घटना की खबर मिलते ही जंगपुरा चौकी इंचार्ज प्राकश मीणा और एसआई आकाश समेत दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जब बुजुर्ग के बेटे ने सिंगापुर से भारत आने से इनकार कर दिया और दूसरे रिश्तेदार भी मौके पर नहीं पहुंचे तो पुलिसकर्मी उनकी मदद के लिए आगे आए। दरअसल सभी को उनके कोरोना होने का शक था, इसी वजह से सब ने उनसे दूरी बना ली। रीति-रिवाज से किया बुजुर्ग को विदा पुलिस ने सुरेंदर कौर के शव को मोर्चरी में रखवा दिया और अगले दिन जब उनके भतीजे को बुलवाया गया तो उसने भी दाह संस्कार करने से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मी खुद उनके शव को लोधी कॉलोनी श्मशान घाट पर लेकर पहुंचे और पूरे रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार करवाया. पुलिस कर्मियों की तारीफ हर तरफ हो रही है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, हरीश साल्वे ने खुद को किया अलग, चीफ जस्टिस ने कहा लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे कोरोना के डर से लोग इन दिनों अपनों से ही दूरी बना रहे हैं. संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि वह संक्रमित व्यक्ति के पास जाने से डरते हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि बुजुर्ग को कोरोना था या नहीं लेकिन उनके रिश्तेदारों को इस बात का शक था। इसीलिए कोई भी उनके पास नहीं पहुंचा। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
चौबीस घंटों में 306 लोगों की मौत
दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 26 हजार 169 नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं 306 लोगों की मौत हो गई। रोपोना के मामले हर दिन रिकॉर्ड बना रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |