
स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी: 2 साल से कम बच्चों को कफ सिरप न दें, 5 साल तक डॉक्टर से सलाह अनिवार्य
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कफ सिरप के इस्तेमाल को लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार का कफ सिरप नहीं देना चाहिए, क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। वहीं पांच साल तक के बच्चों के लिए डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य बताया गया है।
मंत्रालय के अनुसार छोटे बच्चों में कफ सिरप का अत्यधिक सेवन नींद, सांस लेने में दिक्कत और अन्य गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि खांसी शरीर की प्राकृतिक प्रतिक्रिया है और छोटे बच्चों में यह सामान्यतः संक्रमण से लड़ने में मदद करती है। ऐसे में बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा देना खतरनाक हो सकता है।
मंत्रालय ने माता-पिता और अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों की खांसी-जुकाम की स्थिति में घरेलू उपाय अपनाएं और जरूरत पड़ने पर ही डॉक्टर से परामर्श लेकर दवा दें।






