अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ-सपा डेलीगेशन के संभल जाने पर केशव मौर्य की पोस्ट, सपा दंगाईयों का खुला समर्थन कर रही है- केशव मौर्य, वहां डेलीगेशन भेजना आग में घी डालने का प्रयास-केशव, अखिलेश यादव को मुस्लिमों के लिए हमदर्दी नहीं-केशव, सपा के पक्ष में वोट बैंक साधने की नौटंकी है- केशव, सपा को सजा उपचुनाव में जनता दे चुकी है- केशव,‘मिल्कीपुर की चोट उनकी सहन शक्ति से बाहर होगी’, जनता करारा जवाब देने के लिए कृतसंकल्प है- केशव।
लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी का गोरखपुर दौरा कल, 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे सीएम, सूचना विभाग की बैठक के बाद गोरखपुर जाएंगे, 11 बजे गोरखपुर प्राधिकरण की स्थापना दिवस समारोह, 1068 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाएंगे, कानून व्यवस्था,विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
लखनऊ-सोफे के कारखाने में लगी भीषण आग, फर्नीचर-गद्दा कारखाने में लगी भीषण आग, आग लगने से एक बाद एक कई धमाके हुए, कारखानों में फंसे मजदूर बाहर निकाले गए, दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, आसपास के इलाके को खाली कराया गया, करीब 90% आग पर काबू पाया गया-CFO, शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका-CFO, किसी भी तरह की जनहानि अबतक नहीं हुई-CFO, गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर का मामला।
लखनऊ-छात्र-छात्राओं, महिलाओं को बताए गए अधिकार, पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत बताए अधिकार, विभिन्न थाना क्षेत्र के स्कूलों में बताए अधिकार, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन की दी जानकारियां, 1090 डायल 112 के बारे में भी दी जानकारियां।
लखनऊ-माल थाने के गांव रघुनाथपुर में ग्रामीणों में दहशत, खेत में जंगली जानवर के पैरों के निशान मिलने से दहशत, पैरों के निशान देखकर ग्रामीण अपने-अपने घर को भागे, मनोज त्रिपाठी के बाग में हिंसक जानवर के पद चिन्ह मिले, वन विभाग की टीम ने पदचिन्ह की जांच पड़ताल की शुरू, ग्रामीणों को देर शाम घर से ना निकलने की सलाह, वन विभाग की एक टीम लगातार कर रही है पेट्रोलिंग।
लखनऊ-मानव तस्करी करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार, रोहिंग्याओं को अवैध तरीके से भारत में करवाता था एंट्री, फर्जी दस्तावेजों के सहारे बनवाता था भारतीय नागरिक, यूपी एटीएस ने मो.अब्दुल्ला को किया गिरफ्तार, वाराणसी रेलवे स्टेशन के पास से हुई गिरफ्तारी।
लखनऊ-इंदिरा नगर में सोफे के कारखाने में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, दमकल कर्मी आग बुझाने का कर रहे प्रयास, आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर का मामला।
मिर्जापुर-जिला आबकारी अधिकारी ने चलाया चेकिंग अभियान, जिले के बॉर्डर एरिया की दुकानों की सघन चेकिंग की, ज्ञानेंद्र पांडेय ने देसी,अंग्रेजी, बीयर की दुकानों की जांच की, स्टॉक रजिस्टर, दुकान पर CCTV की स्थिति की जांच की, जमालपुर क्षेत्र की आबकारी की दुकानों पर हुई जांच।
कन्नौज -मंत्री असीम अरुण के प्रयास से शुरू हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट, फुटबॉल टूर्नामेंट में 30 टीमें कर रही प्रतिभाग, कई स्कूलों के छात्राओं के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट, खेलेगा कन्नौज तो दौड़ेगा कन्नौज की थीम पर शुरू हुआ टूर्नामेंट।
देवरिया-संभल मामले पर विधायक शलभमणि त्रिपाठी का बयान, 2012 यानी सपा सरकार से पहले हरि मंदिर था-शलभमणि, यहां शादी विवाह होता था,जिसकी पुरानी तस्वीरें हैं-शलभमणि, शफीकुर्रहमान बर्क के दबाव में पूजा पाठ रुकवाया-शलभमणि, हरिमंदिर को जामा मस्जिद में किया गया तब्दील-शलभमणि।
मिर्जापुर -12 हजार विधवा महिलाओं की रुकी है पेंशन, बैंक KYC न होने से महिलाओं की रुकी है पेंशन, मुसीबत में फंस सकती है 12 हजार विधवा महिलाएं, KYC न होने से जनवरी में हट जाएगा पोर्टल से डेटा, डाटा हटाने से 4 किस्त का होगा नुकसान, जिला प्रोबेशन विभाग ने लाभार्थियों से की अपील, लाभार्थियो से जल्द KYC कराने की अपील की।
कुशीनगर -ARTO ने ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा, पिटाई से नाराज ट्रक ड्राइवर ने फोरलेन किया जाम , ARTO के 2 सिपाहियों पर ट्रक ड्राइवर ने लगाया आरोप, ट्रक की चाभी,पेपर, 20 हजार लेने का लगाया आरोप , गोहाटी से आसाम जा रहा था ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर, गाड़ी की तौल कराने के लिए ARTO ने रोका था ट्रक , माधुरिया पुलिस ड्राइवर को मनाने में जुटी , तुर्कपट्टी क्षेत्र के मधुरिया की घटना।
रामपुर -सपा नेता आजम खान के यतीमखाना केस में सुनवाई, यतीमखाना केस में MP-MLA कोर्ट में हुई सुनवाई, दो विवेचना अधिकारियों के वारंट जारी- कोर्ट, आगामी 5 दिसंबर 2024 को होगी केस की सुनवाई, दोनों विवेचकों के बयान होने थे आज कोर्ट में दर्ज।
कन्नौज -जिला अस्पताल में एफएसओ ने लगाया ट्रेनिंग कैम्प, झांसी मेडिकल अग्निकांड के बाद आग बुझाने की ट्रेनिंग, दमकल विभाग ने स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी, आग बुझाने वाले उपकरणों को चलाने की दी जानकारी, प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कर्मियों ने उपकरण चलाना सीखा, CMS की मौजूदगी में स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण
अलीगढ़ -पुरानी खंडहर बिल्डिंग में मिली लड़कियों का मामला, मेरठ और मुजफ्फरनगर की नवासी हैं दोनों सहेलियांएक कोचिंग सेंटर में एक साथ पढ़ती हैं दोनों सहेलियां, पुलिस के मुताबिक दोनों लड़कियों को लाए थे दो लड़के, बहला-फुसलाकर दोनों सहेलियों को लाये थे अपने साथ, दोनों लड़कियों को बेहोश कर हाथ-पैर बांधकर हुए थे फरार, पुलिस ने परिजनों को दी सूचना, सुपुर्दगी में देने की तैयारी, अलीगढ़ के लोधा थाना के गांव गोविंदपुर फगोई का मामला।
दिल्ली-यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, भारत वसुधैव कुटुंबकम् की भावना वाला देश है-जयवीर, प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है-जयवीर, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ चलेगा-जयवीर, अर्धकुंभ का आयोजन भी 2019 में हुआ था-जयवीर, ‘2019 में 25 करोड़ श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था’, इस महाकुंभ में 40 करोड़ तक श्रद्धालु आएंगे-जयवीर, मैं सबको महाकुंभ में आमंत्रित करता हूं- जयवीर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |