अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ – यूपी उपचुनाव से दूरी बनाकर कांग्रेस ने साधे कई निशाने, महाराष्ट्र में सपा नहीं बना सकी पार्टी पर दबाव, कांग्रेस उपचुनाव में चार सीटें मांग रही थी, 2 सीटें मिलने के दशा में चुनाव से दूर रहने का फैसला किया, सपा के मंच पर नहीं दिखे कांग्रेस के कोई भी बड़े नेता , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, यूपी चुनाव में कांग्रेस ने नहीं दिखाई दिलचस्पी।
लखनऊ – सीएम योगी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक, बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, शाम 4 बजे लोकभवन में होगी कैबिनेट की बैठक, नजूल संपत्ति प्रबंधन अध्यादेश को मिल सकती मंजूरी , ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री का प्रस्ताव, नई पीपीपी नीति पर भी कैबिनेट में हो सकती है चर्चा , स्टेट लॉजिस्टिक्स प्लान पर भी कैबिनेट में होगी चर्चा , उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्जनपदीय तबादला नीति पर चर्चा , नई एयरोस्पेस पॉलिसी पर कैबिनेट में हो सकती है चर्चा।
लखनऊ – योगी कैबिनेट की आज लोकभवन में होगी बैठक, बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, आज शाम 4 बजे से होगी कैबिनेट की बैठक।
लखनऊ- उपचुनाव में चुनाव आयोग को मिलीं 314 शिकायतें, बूथ कैपचरिंग, फर्जी मतदान की 314 शिकायतें मिलीं, मीरापुर में 84, कुंदरकी में 76 शिकायतें प्राप्त हुईं, करहल में 60 और गाजियाबाद में 2 शिकायतें मिलीं, भाजपा-सपा ने मतदान को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं।
लखनऊ – लखनऊ में किटी ग्रुप बनाकर डेढ़ करोड़ की ठगी, महिला ने पति को IAS बताकर सहेलियों में बनाया रौब, सहेलियों का भरोसा जीता, ठगी की, खरीदा मर्सिडीज, किटी के नाम पर 10 महिलाओं से डेढ़ करोड़ की ठगी, किटी चलाने वाली महिला खुद को IAS की पत्नी बताती है, लग्जरी लाइफ दिखाकर महिलाओं को अपने साथ जोड़ा, अब पैसा वापस मांगने पर महिलाओं को धमकी दे रही है , पीड़ित महिलाओं ने ठग महिला के खिलाफ FIR कराई है।
लखनऊ – उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूल अब होंगे आधुनिक, प्रदेश के 65 हजार विद्यालयों का चयन किया गया , आदर्श विद्यालय के रूप में किया जाएगा विकसित , 5 साल में आदर्श विद्यालय के रूप में किया जाएगा तैयार, प्रदेश की स्कूली शिक्षा में चल रही कायाकल्प की कवायद, बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण भी देने का होगा प्रयास , यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किया जाएगा।
लखनऊ – उपचुनाव में भितरघात की आशंका पर भाजपा चिंतित, कुंदरकी, कटेहरी और फूलपुर में सबसे ज्यादा शिकायतें, भाजपा आंकलन में जुटी, कितना हो सकता है नुकसान, भितरघातियों की पहचान कर लिया जाएगा एक्शन, सबसे ज्यादा शिकायतें कुंदरकी और कटेहरी में मिलीं, यूपी उपचुनाव में भाजपा को बेहतर रिजल्ट की उम्मीद।
लखनऊ – नेताजी मुलायम सिंह यादव की आज जयंती, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ – मीरापुर के 52 बूथों पर री-पोलिंग कराने की मांग, समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की मांग, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने EC को पत्र लिखा , ककरौली SHO राजीव शर्मा को जेल भेजने की मांग, सपा ने कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की, पत्र में सपा ने पुलिसकर्मियों के नाम का जिक्र किया।
लखनऊ – लखनऊ में युवक के किडनैपिंग का वीडियो वायरल, SRS मॉल के सामने से 2 भाइयों को दबंगों ने उठाया, कार में जमकर पीटा, क्रिप्टो करेंसी भी कराई ट्रांसफर , मारपीट कर फैसल शेख को सुल्तानपुर रोड पर छोड़ा, गोमतीनगर थाने में आरोपी अंकित समेत कई पर केस।
लखनऊ – मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपा कार्यालय पर कार्यक्रम, मुलायम सिंह यादव के नाम की लगाई गईं दर्जनों होर्डिंग, कार्यक्रम में शामिल होने सुबह से पहुंच रहे नेता, कार्यकर्ता, सपा कार्यकर्ताओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया जा रहा , आज कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाए जाएंगे , काव्य पाठ का होगा आयोजन, अखिलेश यादव होंगे शामिल।
लखनऊ – 25वां अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायधीशों का सम्मेलन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन का उद्घाटन किया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में मौजूद, सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हो रहा कार्यक्रम।
देवरिया – स्कूल के रसोई घर में बनाया गया मांसाहारी भोजन, दावत खाने के लिए स्कूल के रसोई घर में बना भोजन , रात के समय सरकारी स्कूल में चल रही मुर्गा पार्टी , हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव मौजूद, स्कूल के कई शिक्षक भी दावत में मौजूद , CDO प्रत्यूष पांडेय ने मामले के जांच के दिए आदेश , कंपोजिट विद्यालय हेतिमपुर का मामला।
गोरखपुर – BRD मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के प्रयास की खबर, सीनियर छात्र MBBS प्रथम वर्ष के छात्रों के हॉस्टल में घुसे , हॉस्टल में घुसने की तस्दीक CCTV में,लेकिन रैगिंग की नहीं, CCTV फुटेज में चिन्हित कर 7 सीनियर छात्रों पर कार्रवाई, सातों छात्रों को 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया , प्रथम वर्ष के लिए आवंटित राजेन्द्र हॉस्टल का था मामला।
मेरठ – कुख्यात गैंगस्टर सलमान जिला बदर हुआ, सलमान पर गुंडा एक्ट लगी, 6 माह जिलाबदर, वर्तमान में जमानत पर छूटा है गैंगस्टर सलमान, सलमान की शारिक गैंग से पुरानी अदावत है, गैंगस्टर शारिक उम्रकैद में जेल में बंद है, मेरठ शहर के कुख्यात गैंगस्टर है शारिक, सलमान।
हापुड़ – हापुड़ जिला न्यायालय की भूमि का राज्यपाल के नाम बैनामा, आनंद विहार स्थित 25 एकड़ भूमि का राज्यपाल के नाम बैनामा , प्राधिकरण ने 25 एकड़ भूमि का राज्यपाल के नाम बैनामा किया , जिला न्यायालय की भूमि के लिए लंबे समय से उठाई जा रही थी मांग , आनंद विहार में जिला न्यायालय के लिए खरीदी गई जमीन , 25 एकड़ जमीन की खरीद के लिए प्राधिकरण को 122.38 करोड़ भेजें , राज्यपाल के नाम बैनामा कर जिला जज को सौंपी गई रजिस्ट्री।
मैनपुरी – करहल उपचुनाव से जुड़ी खबर, कल सुबह से खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, नवीन मंडी स्थल पर होगी कल सुबह 8 से मतगणना, प्रशासन ने शुरू की निष्पक्ष मतगणना को लेकर तैयारियां, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने स्ट्रांग रूप के बाहर डाला डेरा, सीसीटीवी के जरिये से कंट्रोल रूम में पहुंच प्रतिनिधि रख रहे नजर, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे अर्ध सैनिक बल, कल 23 नवंबर को 8 बजे से शुरू होगी EVM के मतों की गणना।
पीलीभीत – गड्ढा मुक्त अभियान की आड़ में जिला पंचायत का भ्रष्टाचार, AMA हरमीक सिंह की संरक्षण में सरकारी बजट का बंदरबांट, गड्ढों पर लगे पैच पापड़ की तरह उखड़ रहे, ग्रामीणों का हंगामा, AMA हरमीक, ठेकेदार के सिंडिकेट के जरिए भ्रष्टाचार का खेल, पैच के नाम पर लाखों रुपए ठिकाने लगा रहा जिला पंचायत, पीलीभीत क्षेत्र के जमुनिया से ओढ़ाझार 3 किमी सड़क पर पैच।
हमीरपुर – अन्नदाता किसानों को मिल रही दोहरी मार, किसान को एक ओर खाद के लिए जद्दोजहद, दूसरी ओर पुलिस के डंडे से किसान हुआ बेहाल , लाइन में लगे किसान पर पुलिस ने चलाया डंडा , पुलिसकर्मी ने किसान को पीटा, वीडियो वायरल, पुलिसकर्मी की किसान से बदसलूकी का वीडियो , सुमेरपुर थाना क्षेत्र के खाद वितरण केंद्र का मामला।
अलीगढ़ – दुकान के आगे दंपति को पानी का छिड़काव करना पड़ा भारी, दबंगों ने पानी छिड़काव का विरोध कर, दपंति को पीटा, लाठी-डंडों से मारपीट कर किया गया पथराव, ईंट-पत्थर फेंकने का वीडियो हुआ वायरल, हमले में पानी छिड़काव करने वाले दंपति घायल, घायलों ने पुलिस से की लिखित शिकायत, पुलिस ने घायलों का कराया ट्रीटमेंट, दादों थाना इलाके के गांव आलमपुर की घटना।
आगरा – वलीमे की दावत में ठंडी रोटी देने पर बवाल, मारपीट, ठंडी रोटी परोसने पर भिड़े बराती-घराती, जमकर मारपीट, लाठी-डंडे से हमला करने का आरोप , मारपीट हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मारपीट, बवाल में महिला सहित दो लोग घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांत कराया मामला , ठंडी रोटी परोसने पर गाली गलौज, टेबल फेंकने का आरोप , कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट, हंगामा, बवाल , पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से भागे हमलावर , तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया , आरोपियों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई , थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला।
आगरा – आगरा में दायर वाद में अभिनेत्री कंगना रनौत को नोटिस, MP/MLA कोर्ट से कंगना के पते पर भेजा गया नोटिस, 28 नवंबर को आगरा कोर्ट में हाजिर होना है कंगना को, कोर्ट में किसानों के अपमान को लेकर दायर हुआ था वाद , वकील रामशंकर शर्मा ने MP/MLA कोर्ट में वाद किया था दायर, राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष है रमाशंकर शर्मा , नोटिस जारी कर 28 नवंबर रखी गई सुनवाई की अगली तारीख, किसान आंदोलन,महात्मा गांधी पर दिए बयान को लेकर वाद दायर , स्पेशल कोर्ट MP/MLA के न्यायाधीश अनुज की कोर्ट में वाद दर्ज , MSP को लेकर दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे थे लाखों किसान, किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने का कंगना पर लगा आरोप।
आगरा – राजकीय बाल संरक्षण गृह वीडियो वायरल मामला, राजकीय बाल संरक्षण गृह के मामले में अधिकारियों पर आरोप, डीपीओ मांगते थे खर्चा, स्मार्ट फोन के बदले होती थी वसूली, बाल अपचारियों को सिगरेट और फोन उपलब्ध कराने के आरोप, दुष्कर्म और अन्य गंभीर अपराधों में निरुद्ध है किशोर , डीपीओ अजय पाल सिंह तक पैसा पहुंचने के गंभीर आरोप , कर्मचारियों ने सीपीओ को दर्ज कराए बयानों में आरोप लगाए , सिगरेट पीते बाल अपचारियों का फोटो भी हुआ था वायरल, जांच में दो कर्मचारियों को दोषी मान हुई थी बड़ी कार्रवाई , थाना मलपुरा स्थित राजकीय बाल संरक्षण गृह का मामला।
दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट का सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश, जेलों से महिला कैदियों की रिहाई को लेकर निर्देश , रिहाई के लिए पात्र हैं तो प्रयास करें – सुप्रीम कोर्ट, पात्र महिला कैदियों की पहचान करने के निर्देश दिए, हालांकि BNSS की धारा 479 के प्रावधान लिंग-तटस्थ है, महिला कैदियों पर व्यक्तिगत ध्यान देना चाहिए- कोर्ट।
दिल्ली- दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, आज अरविंद केजरीवाल कैंपेन लॉन्च करेंगे, रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन लॉन्च करेंगे केजरीवाल , पूरी दिल्ली में रेवड़ी पर चर्चा करेगी आम आदमी पार्टी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |