Written by
लखनऊ:- लॉकडाउन मे पुलिस छत्रछाया मे खुलती है चाय होटल की दुकाने
तेलीबाग चौराहा स्थित पुलिस बूथ के ठीक सामने खुलेआम होटल पर बिना मॉस्क के जुटती है भीड़ होता है लॉकडाउन का उल्लंघन पुलिस की मिलीभगत से चाय समोसे के साथ साथ पान बीड़ी मसाला की ऊचे दामों मे की जाती है बिक्री दुकान की भीड़ मे पुलिस भी करती है खरीदारी आसपास के लोगों का कहना है कि यह दुकान लॉकडाउन के दौरान खुलती रही चाय समोसे की दुकान पुलिस नही करती कार्यवाही सेक्टर 6ए सीएनजी पम्प के पास की दुकानों का भी यही हाल सुबह 5 बजे से 10 फजे खुलेआम होती है दुकानदारी- पुलिस फिल्ड से रहती नदारत मामला पीजीआई थाने के शनिदेव चौराहा तेलीबाग का है।