Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

अलविदा की नमाज में एक समय में पांच ही लोग हों शामिल, एक दूसरे से गले ना मिलें न ही हाथ मिलाएं

Author Image
Written by

अलविदा की नमाज में एक समय में पांच ही लोग हों शामिल, एक दूसरे से गले ना मिलें न ही हाथ मिलाएं

ज्यादातर लोग अपने घरों में रहकर ही अलविदा की नमाज पढ़ें और दुआ करें कि जल्द से जल्द कोविड-19 का संक्रमण खत्म हो जाए

Advertisement Box

लखनऊ, 04 मई 2021, कोरोना महामारी के समय लोगों में डर का माहोल कायम है, जहां एक तरफ मानवता दम तोड रही है लोग एक दूसरे से बिछड़ रहें हैं और हमेशा हमेशा के लिए दूर होते जा रहें हैं यानि मौत आगोश में ले रही है, ऐसे में त्योहार और खुशी कैसे मनाए, देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण तमाम त्यौहार तथा पर्व का आयोजन भी प्रभावित हो रहा है, रजमान में भी लोग एक साथ नमाज भी अदा नहीं कर रहे हैं, इसी बीच इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने अलविदा की जुमा की नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी की है, पहले से ही लोग मस्जिदों में पांच लोग नमाज अदा कर रहें ठीक उसी तरह अब मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज में भी सिर्फ पांच लोग ही शामिल हो, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली ने लोगों से अपील की कि ज्यादातर लोग अपने घरों में रहकर ही अलविदा जुमा की नमाज पढ़ें, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बचाव की एकमात्र उपाय है, इसी कारण लोगों की भीड़ जुटने पर सख्त रोक भी लगाई गई है, मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली ने 07 मई को होने वाली अलविदा जुमा की नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी की है, मौलाना ने कहा की अलविदा की नमाज भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही अदा की जाए और मस्जिद में अधिकतम पांच लोग ही फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ अलविदा की नमाज पढ़ें।

दुआ करें कि जल्द से जल्द कोविड-19 का संक्रमण खत्म हो जाए। 

मौलाना खालिद रशीद ने लोगों से अपील की कि ज्यादातर लोग अपने घरों में रहकर ही अलविदा की नमाज पढ़ें और दुआ करें कि भारत से जल्द से जल्द कोविड-19 का संक्रमण खत्म हो जाए, मौलाना ने ये भी कहा कि अलविदा के मौके पर लोग एक दूसरे से गले ना मिलें न ही हाथ मिलाएं, और एक दूसरे के घरों पर भी मुबारकबाद देने ना जाए, अपने-अपने घरों में रहकर ही इबादत करें, इस एडवाइजरी में मौलाना खालिद रशीद ने घर में अलविदा की नमाज पढऩे का पूरा तौर तरीका भी बताया है।

आज का राशिफल

वोट करें

आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp