02/02/2025

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ – सिपाही के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल, पैदल जाते सिपाही को दौड़ा कर हुई धक्का मुक्की, वायरल वीडियो में युवक बदसलूकी करते दिख रेह, चारबाग इलाके का बताया जा रहा वायरल वीडियो

शामली- RLD के राष्ट्रीय महासचिव ने छोड़ी पार्टी, आज “असपा” की सदस्यता लेंगे पूर्व सांसद अमीर आलम, बेटे पूर्व विधायक नवाजिश को भी दिलाएंगे सदस्यता, दोनों पिता-बेटे सपा से रहे हैं सांसद और विधायक, टिकट की उम्मीद से सपा छोड़ रालोद में शामिल हुए थे, रालोद में टिकट न मिलने के बाद से नाराज थे, आज शामली में चंद्रशेखर की मौजूदगी में करेंगे पार्टी जॉइन, शामली के गढ़ीपुख्ता में कार्यक्रम का आयोजन होंगा

अयोध्या – सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, आज 11 बजे मिल्कीपुर पहुंचेंगे सीएम योगी , रामगंज के सर्वोदय इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा

गोंडा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा आज, विश्व आर्द्रभूमि दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल, 10:30 बजे हेलिकॉप्टर से पार्वती अरगा पक्षी विहार पहुंचेंगे, पक्षी विहार पहुंचकर निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री योगी, वेटलैंड के महत्व के बारे में भी बात करेंगे सीएम योगी, 11:30 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे सीएम योगी

सहारनपुर – पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांझे में दौड़ा हाईटेंशन करंट, मांझे में करंट आने से झुलसे बच्चे तुषार की हुई मौत , ऋषिकेश एम्स में चल रहा था इलाज हुई दर्दनाक मौत , पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांझे में दौड़ा था करंट , गोपाल नगर नुमाइश कैंप निवासी था तुषार धमीजा, थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला

बहराइच – बिटाना एंड चंद्रावती हॉस्पिटल प्रबंधक पर लगे गंभीर आरोप, एक्सीडेंट केस में इलाज के दौरान 9 लाख वसूलने का आरोप, युवक के ICU में इलाज के दौरान मौत होने से भड़के परिजन, परिजनों, ग्रामीण ने अस्पताल परिसर में जमकर काटा बवाल, मरीज की 6 दिन पहले हुई थी मृत्यु- परिजन, डॉक्टर मृत शरीर को रखकर वसूल कर रहे थे- परिजन, मौके पर पहुंचे SDM सदर, C.O सिटी और कई जिम्मेदार, सुरक्षा को लेकर तैनात की गई भारी संख्या में पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर प्रशासन ने कही कार्रवाई की बात

बरेली – LPG गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड टीम, सुरक्षा के चलते नेशनल हाईवे को कराया गया बंद, जेसीबी की मदद से हाईवे से हटवाया गया टैंकर , मीरगंज थाना क्षेत्र के कुलच्छा खुर्द के पास हुआ हादसा

एटा – पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ 5 लोग अरेस्ट, पुलिस ने पांच लोगों को पकड़कर भेजा जेल, 5 लोगों ने लगाए थे स्वतंत्रता सेनानी के फर्जी सर्टिफिकेट, पकड़े गए लोगों में गगन गौतम थाना सादाबाद का निवासी, सचिन कुमार, अतुल राणा जनपद हाथरस का है निवासी, संसवीर ग्राम खेडिया थाना टप्पल का है निवासी, विपिन ग्राम मजूपुर थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ का निवासी, एटा पुलिस लाइन में चल रही है पुलिस भर्ती परीक्षा

मिर्जापुर – क्रिश्चियन अस्पताल के डॉक्टर ने की किशोरी से छेड़खानी, किशोरी ने लगाया इलाज के बहाने बैड टच का आरोप, होमगार्ड की बेटी के साथ डॉक्टर ने की अश्लील हरकत, किशोरी के परिजनों ने मौके पर डॉक्टर को पीटा, कछवा थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन अस्पताल का मामला

दिल्ली – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिल्ली में जनसभा करेंगे, दोपहर 3.35 बजे राजिंदर नगर में करेंगे जनसभा, शाम 5.05 बजे चांदनी चौक में जनसभा करेंगे, शाम 6.25 बजे लक्ष्मी नगर में करेंगे जनसभा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!