06/04/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ- एलडीए के निर्माणधीन परियोजनाओं का निरीक्षण,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने निरीक्षण किया ,मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब भी साथ में रहीं मौजूद ,प्रेरणा स्थल बसंत कुंज योजना का निरीक्षण किया ,गौतम बुद्ध पार्क, फ्रेग्नेश पार्क,लजीज गली का निरीक्षण ,फूड कोर्ट और म्यूजियम हॉल का भी किया निरीक्षण , संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

लखनऊ- पाकिस्तान से निर्माता निर्देशक के ऊपर फतवा जारी,द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल फिल्म पर हुआ फतवा जारी ,वसीम रिजवी,सनोज मिश्रा की फिल्म पर फतवा जारी ,27 अप्रैल को देशभर में रिलीज होना है फिल्म ,फिल्म की रिलीजिंग से पहले पाकिस्तान से फतवा जारी,जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने दी तहरीर ,चौक कोतवाली में वसीम रिजवी ने दी तहरीर , फिल्म की रिलीज से पहले पाकिस्तान से फतवा जारी

लखनऊ- कल इकाना स्टेडियम में होगा आईपीएल मैच ,शहीद पथ पर 2 बजे से 9 बजे तक वाहनों की रहेगी भीड़ ,स्टेडियम के पार्किंग में जाने के लिए वाहनों के लिए अलग रास्ता ,पार्किंग के लिए वाहनों को अहिमामऊ चौराहे से होकर जाना पड़ेगा, इकाना स्टेडियम में जाने के लिए शहीद पथ का इस्तेमाल करें, साथ-साथ अर्जुनगंज,कैंट वाले रास्ते का भी उपयोग कर सकते हैं

लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला किसान ,गाजीपुर निवासी किसान प्रदीप यादव ने की मुलाकात ,अपने ट्रैक्टर से लखनऊ पहुंचा किसान प्रदीप यादव , गाजीपुर के मंसूरपुर सैदपुर निवासी है किसान प्रदीप यादव।

अलीगढ़- अधिशासी अभियंता का बैंक खाता सीज करने के आदेश ,रिटायर्ड बिजलीकर्मी का भुगतान न करने पर कोर्ट ने दिया आदेश ,सेवानिवृत जेई के पीएफ से पैसे काटने के मामले में कार्रवाई , उपभोक्ता कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए भुगतान के आदेश दिये।

आगरा – आशा कार्यकत्रियों ने CHC के खिलाफ खोला मोर्चा, CHC अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, 2 साल से नहीं मिला है आशाओं को वेतन, आशाओं ने अधीक्षक पर लगाया आरोप, संगिनी के माध्यम से 5000 मांगने का आरोप, आशा बहूओं ने एसडीएम से की शिकायत, 160 आशा कार्यकत्रियों को नहीं मिला वेतन, CHC पर अधीक्षक है डॉक्टर प्रमोद कुशवाह, फतेहाबाद तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।

आगरा – केमिकल कारोबारी की लूट के बाद हत्या का मामला, घटना में शामिल एक और बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, हाथरस निवासी बदमाश भोला उर्फ जलाल उद्दीन अरेस्ट, 6 बदमाशों ने कारोबारी की लूट के बाद की थी हत्या, कब्जे से ऑटो, नगदी, तमंचा, खोखे, कारतूस बरामद, 1 बदमाश को पहले ही मुठभेड़ कर जेल भेज चुकी पुलिस, थाना हरिपर्वत क्षेत्र का मामला।

बाराबंकी – घाघरा नदी में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, 2 बच्चों के शव बरामद,3 बच्चे अभी भी लापता, सूचना पर आनन-फानन में डीएम,एसपी पहुंचे, ग्रामीण,स्थानीय गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे, टिकैतनगर थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव की घटना.

नगीना- मायावती के भतीजे आकाश आनंद बरसे चंद्रशेखर पर , चंद्रशेखर पर आकाश आनंद के बड़े आरोप ,मसीहा बनाने का नाटक करता है चंद्रशेखर-आकाश ,दलित युवाओं को मुकदमों में फंसा रहा चंद्रशेखर- आकाश ,युवाओं को मुकदमों में फंसा कर निकल लेता है चंद्रशेखर-आकाश,चंद्रशेखर का नाम लिये बिना मंच से हमले किये ,ये आदमी इमोशनल अत्याचार कर रहा है- आकाश आनंद , माया के भतीजे और बीएसपी के कोऑर्डिनेटर हैं आकाश।

गाजियाबाद – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो शुरू, पीएम मोदी के साथ सीएम योगी साथ में मौजूद,मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक पीएम का रोड शो ,आंबेडकर रोड होते हुए चौधरी मोड़ तक रोड शो ,रोड शो को जनता का मिल रहा अपार समर्थन ,रोड शो को लेकर कई जगह रूट डायवर्ट किये गए।

मथुरा- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे कोसी ,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान ,‘मोदी सरकार में अयोध्या, काशी का काम हुआ पूरा’ ,अब मथुरा के चहुंमुखी विकास की है बारी- केशव ,BJP सपा, बसपा, कांग्रेस का बाजा बजाने जा रही- केशव ,कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा- केशव प्रसाद मौर्य ,कांग्रेस वादा करके भूलने वाली पार्टी है- केशव प्रसाद मौर्य , जनता के लिए कांग्रेस धोखा है मोदी भरोसा हे- केशव प्रसाद।

नगीना- BSP कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने मंच से अपशब्द बोले,आकाश आनंद ने मंच से चंद्रशेखर को अपमानित किया ,इंडी एलायंस में घुस जाए तो एक सीट निकाल ले-आकाश ,बेचारा घबराता है की कहीं जमानत न जब्त हो जाए-आकाश, काश आनंद ने चंद्रशेखर का नाम लिए बिना अपशब्द कहे,अपने भाषण में चंद्रशेखर को अपमानित,नीचा दिखाया , चंद्रशेखर को मंच से दी गई गाली को लेकर वीडियो वायरल।

कानपुर- प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने कार्यालय का उद्घाटन किया ,चुनावी केन्द्रीय कार्यकाल का उद्धघाटन कर दिया है ,विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना हुए शामिल ,पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी समेत अन्य नेता हुए शामिल , सत्यदेव पचौरी और सतीश महाना ने बधाई दी , रमेश अवस्थी को गले लगाकर दी जीत की बधाई।

अमेठी- स्वाट टीम और मुंशीगंज पुलिस को सफलता,पुलिस टीम ने टिकरी के पास से 5 चोरों को पकड़ा , डीसीएम से 10 लाख का चोरी का सामान बरामद।

बाराबंकी- शिष्टाचार भेट करने आश्रम पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह,आश्रम के गुरु निष्ठा साहेब से लिया मंत्री ने आशीर्वाद ,आश्रम में मौजद साधू संतों का मंत्री ने जाना हाल , मसौली ब्लाक क्षेत्र के मुंजापुर गांव में है आश्रम।

मेरठ – धागा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप,भारी मात्रा में फैक्ट्री में रखा धागा जलकर राख ,दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू ,शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग का कारण , ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड का मामला।

मेरठ- चेकिंग के दौरान पकड़ा गया डेढ़ लाख का कैश,उड़नदस्ते ने बॉर्डर चेकिंग के दौरान पकड़ा कैश ,पकड़े गए कैश के साथ युवक से पूछताछ जारी , थाना किठौर के शाहजहांपुर में पकड़ा गया कैश।

मऊ- ओपी राजभर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चुनाव प्रचार के दौरान जनपद पहुंचे थे ओपी राजभर, ओपी राजभर का खेत में गेहूं काटने का वीडियो वायरल।

देहरादून- कटापत्थर में डूबे युवक का शव बरामद ,SDRF ने नदी से शव को किया शव बरामद ,नदी में नहाते समय युवक डूब गया था , बाबूगढ़ विकासनगर इलाके का मामला।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!